चंद्रशेखर आज़ाद जयंती पर भारत विकास परिषद आज़ाद ने आज़ाद मार्ग पर निकाली भव्य रैली
चंद्रशेखर आज़ाद जयंती पर भारत विकास परिषद आज़ाद ने आज़ाद मार्ग पर निकाली भव्य रैली
उदयपुर, 27 जुलाई। भारत विकास परिषद् ‘आज़ाद’ द्वारा शनिवार को महान स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आज़ाद जयंती पर हिरन मगरी सेक्टर 3, स्वागत वाटिका से माली कॉलोनी स्थित चंद्रशेखर आज़ाद मार्ग तक भव्य ‘आज़ाद मार्च’ निकाला गया। मार्ग के बीच स्थित “आज़ाद चौक” पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, व्यापारी बंधुओं, नागरिकों ने चंद्रशेखर आज़ाद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उपस्थित जन समूह ने आज़ाद के जीवन मूल्यों व संस्कारों को अपनाकर देश की रक्षा हेतु संकल्प लिया।
नगर अध्यक्ष प्रदीप रावानी ने बताया कि, रैली में परिषद के महिला सदस्यों ने लहरिया परिधान पहने हुए थे। वे सावन गीत गा रही थी। वहीं पुरुषों द्वारा सफ़ेद वस्त्र धारण कर देशभक्ति का जयघोष किया गया। बच्चों व वृद्धजनों ने भी हाथों में तिरंगा लेकर बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। आज़ाद मार्च रैली का आरम्भ उदयपुर की विश्वविख्यात जादूगर आँचल ने अपने आश्चर्यचकित कर देने वाले करतब दिखा कर किया।
भारत विकास परिषद् ने आज़ाद मार्ग पर चंद्रशेखर आज़ाद की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने की प्रशासन व नगर निगम से मांग की। स्थानीय क्षेत्रवासियों ने आज़ाद मार्ग पर जगह जगह स्वागत द्वार लगाकर और पुष्प वर्षा कर रैली का स्वागत किया। रैली का समापन वंदेमातरम के सामूहिक गायन से हुआ।