देश के युवाओं को रोजगारोन्मुखी होना पड़ेगा – डॉ. रमेश अग्रवाल
जयपुर, 14 अप्रैल। समाज की सज्जन शक्ति से आज विश्व को अनेक आशाएं हैं, हमें अपने सत्व को छोड़े बिना सक्रियता के साथ आगे बढ़ना है ये विचार आज स्वदेशी जागरण मंच की स्वालम्बी भारत योजना पर सहकार भवन स्थित सेवा सदन में आयोजित कार्यशाला में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र संघचालक डॉ. रमेश अग्रवाल ने रखे।
उन्होंने कहा कि हमें देश के युवाओं को रोजगारोन्मुखी होने के लिये प्रेरित करना पड़ेगा। इससे रोजगार बढ़ेंगे और भारत स्वावलंबी बनेगा।
बेरोजगारी की समस्या के समाधान हेतु व्यापक प्रयत्नों जैसे जनजागरण, प्रबोधन व योजना की आवश्यकता है। उसके लिए आर्थिक संगठनों के साथ-साथ शैक्षिक व सामाजिक संगठनों की एक व्यापक पहल है – स्वावलंबी भारत अभियान।
अभियान में जुड़े 11 संगठन
स्वावलंबी भारत अभियान में स्वदेशी जागरण मंच के साथ सेवा भारती, सहकार भारती, भारतीय किसान संघ, विश्व हिन्दू परिषद, लघु उद्योग भारती, भारतीय मजदूर संघ, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, वनवासी कल्याण परिषद, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, भरतीय जनता पार्टी सहित कुल 11 संगठन मिलकर स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव पर सम्पूर्ण भारत में इस अभियान को गाँव गाँव तक पहुँचायेंगे।
सेवा सदन में आयोजित कार्यशाला में स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय सम्पर्क प्रमुख डॉ. राजकुमार चतुर्वेदी, अखिल भारतीय सह सम्पर्क प्रमुख अनिल शर्मा एवं प्रान्त सह समन्वयक सत्यप्रकाश चौधरी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।