भरतपुर के बेटे अजय सिंघल की गेट परीक्षा में ऑल इंडिया प्रथम रैंक, बढ़ाया राजस्थान का मान

भरतपुर, 15 मार्च। भरतपुर शहर जवाहर नगर निवासी राजेश सिंघल ने गेट-2020 की परीक्षा पास कर भारत में प्रथम स्थान हासिल किया है। अजय सिंघल ने सफलता का श्रेय पिता राजेश सिंघल, माता अल्का सिंघल एवं बहन कृतिका सहित दादा स्व. मथुरा प्रसाद तथा गुरुजन को दिया है।

अजय सिंघल ने प्रवेशिका से कक्षा सातवीं तक आदर्श विद्या मंदिर उज्जैन से शिक्षा प्राप्त की जिसके बाद कक्षा आठवीं भरतपुर से, कक्षा 10वीं हिसार तथा 12वीं आगरा से उत्तीर्ण की। अजय सिंघल ने आई.आई.टी. प्रवेश परीक्षा 2014 उत्तीर्ण कर 2086वीं रैंक हासिल कर वर्ष 2014 से 2018 तक आईआईटी रुड़की से शिक्षा ग्रहण की। शिक्षा ग्रहण के समय कई स्वदेशी तथा विदेशी कम्पनियों व संस्थानों से विदेशी शिक्षा एवं नौकरी के प्रस्ताव आये। अमेरिका की एक कम्पनी ने 50 लाख प्रतिवर्ष का ऑफर वर्ष 2016 में दिया, लेकिन अजय सिंघल ने आॅफर त्यागकर आईआईटी रुड़की में पढ़ाई जारी रखी। उनका लक्ष्य भारत में ही सरकारी नौकरी करना है।

अजय सिंघल ने गेट-2019 में सफलता हासिल कर ली थी, लेकिन अच्छी रैंक नहीं होने के कारण दोबारा गेट परीक्षा देने का मन बनाया और गेट-2020 में ऑल इण्डिया स्तर पर प्रथम रैंक हासिल की। उनकी बहन कृतिका वर्तमान में एम.एन.आई.टी. जयपुर से बी.टैक कर रही है।

Print Friendly, PDF & Email
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *