भारतीय नव वर्ष विक्रम संवत 2079 के बैनर का विमोचन
जोधपुर, 22 मार्च। भारतीय नव वर्ष विक्रम संवत 2079 के बैनर का सोमवार को जोधपुर में विमोचन किया गया। इस बार भारतीय नव वर्ष का भव्य आयोजन किया जाएगा।
नव वर्ष महोत्सव समिति के महासचिव नथमल पालीवाल ने बताया कि सोमवार को भारतीय नव वर्ष के भव्य सुस्वागतम की तैयारी को लेकर राष्ट्र्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक योगेंद्र कुमार, लघु उद्योग भारती के राष्ट्र्रीय महासचिव घनश्याम ओझा, सह प्रांत संपर्क प्रमुख हेमंत घोष समिति के समन्वयक निर्मल गहलोत, समिति के अध्यक्ष सुरेश विश्नोई के सानिध्य में बैनर का विमोचन किया गया।
राष्ट्र्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक योगेंद्र कुमार ने इस अवसर पर कहा कि विक्रम संवत भारतीय नव वर्ष वैज्ञानिक काल गणना पर आधारित है, इसके परिवर्तन के साथ प्रकृति स्वयं नव परिवर्तन लेकर आती है। संपूर्ण विश्व की काल गणना का आधार विक्रम संवत ही माना जाता है, इसलिए हमें इसके महत्व को समझते हुए एक नई उमंग और उत्साह के साथ नव वर्ष का स्वागत करना चाहिए।
कार्यक्रम में समिति के कोषाध्यक्ष महावीर चोपड़ा, करणी सिंह खींची, राजेंद्र कुमार गहलोत सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।