भारतीय सेना चीनी फौज और चीनी वायरस दोनों से लड़ रही है
23 मई, श्रीगंगानगर। कोविड से जंग लड़ने में भारतीय सेना भी आगे आयी है। भारतीय सेना के सुदर्शन चक्र डिविजन ने श्रीगंगानगर के जन सेवा हॉस्पिटल का विस्तार करके 50 बेड का कोविड केयर सेंटर शुरू किया है। इस कोविड सेंटर का जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन और मेजर जरनल विक्रम वर्मा ने उद्घाटन किया।
जिले में कोविड-19 के बढ़ते हुए मामले को देखते हुए यह सुविधा भारतीय सेना द्वारा श्रीगंगानगर के नागरिकों को समर्पित की गई है। यह लेवल 2 सुविधा श्रीगंगानगर और आसपास के क्षेत्रों के नागरिकों को ऑक्सीजन सहित कोविड-19 के इलाज की सुविधा प्रदान करेगी।
भारतीय सेना के डाक्टरों और पैरा मेडिकल स्टाफ ने रिकॉर्ड समय में जिला प्रशासन और जन सेवा हॉस्पिटल की सहायता से यह सुविधा स्थापित की है। मेजर जनरल विक्रम वर्मा ने बताया कि भारतीय सेना महामारी से लड़ने के लिए समर्पित मेडिकल स्टाफ, उपकरण और एम्बुलेंस भी उपलब्ध करायेगी।