मैं हिंदुस्तान हूँ

विभिन्न धर्मों का संगम हूँ मैं,
विभिन्न संस्कृतियों की पहचान हूँ ,
झाँसी की रानी का युद्ध स्थल मैं,
पद्मिनी की जौहर ज्वाला का बखान हूँ ।

मैं हिंदुस्तान हूँ ।

राम-कृष्ण की जन्म भूमि मैं,
महाराणा प्रताप का अभिमान हूँ,
पन्नाधाय का त्याग हूँ मैं,
छत्रपति शिवाजी की शान हूँ ।

मैं हिंदुस्तान हूँ ।

अटल हूँ ,कलाम हूँ,
हिन्दू हूँ ,मुसलमान हूँ ,
विविध धर्मों को सरंक्षण देने वाला,
में इकलौता देश महान हूँ ।

मैं हिंदुस्तान हूँ ।

वीरों की कर्मभूमि मैं,
भाईचारे का संकेत हूँ,
ऋषि-मुनियों की पूज्यस्थली मैं,
सत्य की पहचान हूँ

मैं हिंदुस्तान हूँ ।

आयुषी शर्मा
जयपुर

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *