रक्तदान जीवनदान से कम नहीं, स्वयंसेवकों ने 51 यूनिट रक्तदान किया
- यदि करनी हो मानव सेवा, रक्तदान ही उत्तम सेवा
- केशव रक्तपेढ़ी का 37वां रक्तदान शिविर
- स्वयंसेवकों ने 51 यूनिट रक्त दान किया
उदयपुर, 13 सितम्बर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से प्रेरित भारतीय संस्कृति अभ्युत्थान न्यास द्वारा संचालित केशव रक्त पेढ़ी की ओर से शनिवार को विश्वविद्यालय मार्ग स्थित बेकनी पुलिया चौराहे पर 37वां रक्त दान शिविर लगाया गया। इसमें स्वयंसेवकों ने 51 यूनिट रक्तदान किया। शिविर का उद्घाटन करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उत्तर पश्चित क्षेत्र सेवा प्रमुख वरिष्ठ प्रचारक शिवलहरी ने कहा कि समाज के ऐसे व्यक्ति जो किसी कारणवश अपने परिवारजन को बीमारी के समय ब्लड नहीं दे सकते, ऐसे लोगों की सहायता के लिए संघ के सेवा विभाग द्वारा हर माह नगर के विभिन्न क्षेत्रों में रक्त दान शिविर का आयोजन किया जाता है।
शिविर संयोजक संघ के महानगर सेवा प्रमुख धीरज बोड़ा ने बताया कि कोरोना महामारी में ब्लड बैंक में खून की कमी को देखते हुए अतिशीघ्र और भी क्षेत्रों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। प्रचार प्रमुख अजय बड़ाला ने बताया कि शिविर में 51 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया जबकि 150 से अधिक कार्यकर्ताओं ने रक्त परीक्षण करा आवश्यकता होने पर रक्त दान करने का संकल्प लिया। शिविर में आरएनटी मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक यूनिट का सहयोग रहा।