राष्ट्र सेविका समिति जयपुर प्रांत का प्रवेश वर्ग 17 मई से 2 जून तक जयपुर में
राष्ट्र सेविका समिति जयपुर प्रांत का प्रवेश वर्ग 17 मई से 2 जून तक जयपुर में
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर प्रांत का प्रवेश वर्ग 17 मई को सरस्वती बालिका उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर, जवाहर नगर, जयपुर में हवन एवं परिचयात्मक सत्र के साथ प्रारंभ हुआ।
18 मई को वर्ग के उद्धाटन सत्र में शिक्षार्थियों को सम्बोधित करते हुए क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम ने कहा कि सदियों से चली आ रही सनातन संस्कृति को समझने के लिए सनातन सभ्यता को समझना होगा। सभ्यता एक बाहरी आवरण है और संस्कृति आंतरिक। हमारी परंपरा में अपनों के लिए त्याग करना, संपूर्ण विश्व को अपना मानना, प्रकृति की पूजा करना सम्मिलित है, वहीं धन संपदा मिट्टी समान मानी गई है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म शाश्वत है, वह मिटाया नहीं जा सकता।
उद्धाटन सत्र में प्रांत कार्यवाहिका संगीता जांगिड़, वर्गाधिकारी ऋतु गौड़, वर्ग कार्यवाहिका वीणा भोजक, वायव्य क्षेत्र बौद्धिक प्रमुख डॉ. मंजू शर्मा उपस्थित रहीं।
वर्ग में जयपुर प्रांत के सात विभागों के 14 जिलों एवं 18 स्थानों से कुल 68 शिक्षार्थी सेविकाओं ने भाग लिया। इनके साथ छ: शिक्षिकाएं, तीन अधिकारी एवं पांच प्रबंधिकाएं वर्ग स्थान पर हैं। 29 मई को सायं 6.00 बजे संचलन निकलेगा। वर्ग का समापन समारोह 1 जून को होगा और 2 जून को सुबह दीक्षांत के बाद सभी सेविकाएं अपने घर वापस जायेंगी।