अ.भा. पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने मनाया वायुसेना दिवस
अ.भा. पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने मनाया वायुसेना दिवस
जयपुर, 8 अक्टूबर। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद राजस्थान द्वारा अपने वैशाली नगर स्थित कार्यालय में परिषद अध्यक्ष मेजर जनरल अनुज माथुर की अध्यक्षता में भारतीय वायुसेना दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वायुसेना गीत के साथ किया गया। जनरल अनुज माथुर ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारतीय वायुसेना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी वायुसेना है। उन्होंने कहा कि 1971 के भारत-पाक व कारगिल युद्ध में जीत का श्रेय भारतीय वायुसेना को जाता है। वर्तमान समय में किसी भी युद्ध में जीत वायुसेना की शक्ति पर निर्भर है।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी वायु योद्धाओं का अध्यक्ष मेजर जनरल अनुज व जयपुर प्रांत के अध्यक्ष एयर कमोडोर चंदरमौली द्वारा सम्मान किया गया। एयर वेटेरन्स ने भी इस अवसर पर अपने वायुसेना के सेवाकाल के अनुभव शेयर किए। इसके बाद ऑफिसर कैम्पस में MWO राजीव भाटिया व उनकी धर्मपत्नी जो 85 वर्ष से अधिक आयु की हैं, के घर जाकर परिषद के पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में परिषद उपाध्यक्ष कर्नल टीपी सिंह, जयपुर ज़िला अध्यक्ष कैप्टन नरेंद्र सिंह, जयपुर प्रांत सचिव डालसिंह शेखावत, डीआईजी कर्ण सिंह व अनेक एयर वेटेरन्स उपस्थित रहे।