श्री कल्याण जी डिग्गी पुरी की पदयात्रा शुरू

श्री कल्याण जी डिग्गी पुरी की पदयात्रा शुरू

श्री कल्याण जी डिग्गी पुरी की पदयात्रा शुरूश्री कल्याण जी डिग्गी पुरी की पदयात्रा शुरू

जयपुर 3 अगस्त। श्री कल्याण जी डिग्गी पुरी की 57 वीं विशाल लख्खी पदयात्रा श्रावण सुदी षष्ठी बुधवार को सुबह 9 बजे चौड़ा रास्ता स्थित श्री ताड़केश्वर जी मंदिर में, गलता पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य महाराज, महामंडलेश्वर पुरुषोत्तम भारती, त्रिवेणी पीठाधीश्वर रामरिछपाल दास जी महाराज, एवं अन्य विद्वतजनों द्वारा धर्म ध्वजा के विधि विधान से पूजन के बाद रवाना हुई।

श्री कल्याण जी डिग्गी पुरी की पदयात्रा शुरू

श्री कल्याण जी डिग्गी पुरी की लख्खी पदयात्रा में मंगलवार आधी रात के बाद से ही हजारों यात्री, नंगे पांव, हाथों में धर्म ध्वजा लिए, कनक दंडवत करते, भजन गाते व श्री कल्याण धणी का जयकारा लगाते हुए जयपुर से रवाना हुए। जयपुर जिले के आसपास से छोटी बड़ी लगभग 500 पद यात्राएं इसी यात्रा में शामिल होकर, श्री कल्याण जी डिग्गी कस्बे की ओर रवाना हुईं।

पद यात्रियों की सुविधा के लिए रास्तों में जगह-जगह दानदाताओं ने खाने पीने के लिए विशाल भंडारे लगाए हैं, जिनमें यात्रियों को मनपसंद प्रसादी कि सुविधा दी जा रही है। अधिकांश भंडारों के पास यात्रियों के विश्राम के लिए विशाल पंडाल बनाए गए हैं, एवं कुछ जगह यात्रियों के मनोरंजन के लिए धार्मिक नृत्य नाटिकाएं भी आयोजित की जा रही हैं। ताड़केश्वर मंदिर से रवाना हुए पद यात्री मोती डूंगरी गणेश मंदिर, बिरला मंदिर सहित अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शन करते हुए सांगानेर के आगे हनुमान मंदिर मदरामपुरा कस्बे में पहुंच रहे हैं। यह स्थल यात्रियों का पहला पड़ाव है।

श्री कल्याण जी डिग्गी पुरी की 85 किलोमीटर लंबी यात्रा, 5 दिन बाद श्रावणी एकादशी को भगवान श्री कल्याण जी महाराज के दर्शन के बाद समाप्त होगी।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *