सनातन वैदिक पुस्तकालय का शुभारंभ
जयपुर, 4 दिसंबर। नांगल जैसा बोहरा (जयपुर) स्थित माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर में सनातन वैदिक पुस्तकालय का शुभारंभ हुआ।
अमेरिका में रहने वाले अप्रवासी भारतीय डॉ. लक्ष्मण प्रजापत के सहयोग से निर्मित इस पुस्तकालय में वेद, वेदांत, गीता, पुराण व अन्य सनातन ग्रंथों सहित भारतीय संस्कृति, स्वास्थ्य, योग, विज्ञान, पर्यावरण तथा पाठ्यक्रम सहित विविध विषयों पर 300 से अधिक पुस्तकों को संकलित किया गया है। पुस्तकालय में रविवार के दिन आमजन के अध्ययन हेतु सुविधा उपलब्ध रहेगी। क्षेत्र में यह अपनी तरह का पहला पुस्तकालय है।
इस अवसर पर आदर्श शिक्षा परिषद समिति जयपुर के अध्यक्ष डॉ.मुरलीधर शर्मा, विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष डॉ.महावीर सिंह बलवदा, व्यवस्थापक सत्यनारायण प्रधान, प्रधानाचार्य मुकेश शर्मा तथा सभी अध्यापकगणों सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।