मुस्लिम छात्रावास हेतु जमीन आवंटन के विरोध में कल सांगानेर बंद का आह्वान

मुस्लिम छात्रावास हेतु जमीन आवंटन के विरोध में कल सांगानेर बंद

मुस्लिम छात्रावास हेतु जमीन आवंटन के विरोध में कल सांगानेर बंदमुस्लिम छात्रावास हेतु जमीन आवंटन के विरोध में कल सांगानेर बंद

जयपुर, 17 मई। जयपुर के सांगानेर, प्रताप नगर स्थित सेक्टर-3 जोन-35 में राजस्थान आवासन मण्डल द्वारा मुस्लिम छात्रावास के निर्माण हेतु भूमि का आवंटन किये जाने के विरोध में सांगानेर बचाओ संघर्ष समिति की ओर से कल 18 मई 2023 को सांगानेर बन्द का आह्वान किया गया है। बंद के समर्थन में सर्व हिन्दू समाज, व्यापार मण्डलों एवं विकास समितियों के साथ हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे।

इस संदर्भ में सांगानेर क्षेत्र में कई दिनों से बैठकों का दौर चल रहा है। क्षेत्र के सभी व्यापार मण्डलों एवं विकास समितियों के पदाधिकारियों ने सभी से एकजुट होकर शान्तिपूर्ण तरीके से बंद में शामिल होने का आह्वान किया है। इस क्षेत्र में पहले भी, 2008 में हज हाउस के लिये जमीन का आवंटन किया गया था। उस समय भी बड़ा आन्दोलन हुआ था और जनता के विरोध के कारण उसका आवंटन रद्द हुआ था।

सांगानेर में इस संदर्भ में 1500 लोगों की एक बड़ी बैठक आयोजित हो चुकी है। सांगानेर बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक अर्जुन सिंह सिसोदिया ने बताया कि अल्पसंख्यक समुदाय के नाम पर मुसलमानों के लिये छात्रावास के निर्माण हेतु 5000 वर्गमीटर भूमि का निःशुल्क आवंटन सही नहीं है। 99 प्रतिशत हिन्दू जनता के बीच मुस्लिम छात्रावास की कोई आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि कल 18 मई को बन्द के दौरान दोपहर 11 बजे पिंजरापोल गोशाला से पैदल मार्च करते हुए हजारों की संख्या में लोग आवासन मण्डल कार्यालय सेक्टर 5 का घेराव करेंगे और आवासन मण्डल आयुक्त को ज्ञापन दिया जाएगा।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *