साध्वी ऋतंभरा की सात दिवसीय भागवत कथा आज से शुरू
साध्वी ऋतंभरा की सात दिवसीय भागवत कथा आज से शुरू
जयपुर। वृंदावन के वात्सल्य ग्राम में पल रहे निराश्रित बच्चों की सहायतार्थ विद्याधर नगर के अग्रसेन पार्क में साध्वी ऋतंभरा की सात दिवसीय भागवत कथा, पवित्र कार्तिक माह में बुधवार को, मंगलाचरण के बाद शुरू हुई। राज्यपाल कलराज मिश्र ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर साध्वी ऋतंभरा ने राज्यपाल कलराज मिश्र को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और राज्यपाल कलराज मिश्र ने राष्ट्र भक्ति के साथ-साथ समाज की सेवा करने एवं निराश्रित बच्चों को मां की तरह पालने वाली साध्वी ऋतंभरा की प्रशंसा की। उन्होंने जयपुर को छोटी काशी बताते हुए निरंतर धार्मिक आयोजन करते रहने की भी सलाह दी एवं भागवत कथा आयोजकों का धन्यवाद किया।
भागवत कथा श्रवण से पूर्व, विद्याधर नगर सेक्टर 1 के शिव मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई जो, विभिन्न रास्तों से होते हुए कथा स्थल तक पहुंची। कलश यात्रा में हजारों महिलाएं लाल चुनरी की साड़ी पहने सिर पर मंगल कलश लिए गीत गाते हुए चल रही थीं। कलश यात्रा के आगे हाथी, घोड़े व बैंड वादन के साथ-साथ धार्मिक झांकियां भी चल रही थीं।