राममंदिर निधि : सेनाचार्य ने विहिप पदाधिकारियों को सौंपा 27 लाख का चेक
जोधपुर, 13 फरवरी। राम मंदिर निधि समर्पण अभियान के अंतर्गत सेनाचार्य स्वामी अचलानंद गिरि महाराज ने श्रद्धालुओं व भक्तों के सहयोग से एकत्रित लगभग 27 लाख रुपए की राशि का चेक विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों को सौंपा। इस दौरान विहिप के केंद्रीय मंत्री व स्थानीय पदाधिकारी मौजूद रहे।
राइका बाग स्थित युगल जोड़ी मंदिर में आयोजित एक सादे कार्यक्रम में सेनाचार्य अचलानंद गिरी महाराज ने इस समर्पण राशि का चेक प्रान्त अध्यक्ष डॉ. राम गोयल व विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन विनायक राव देशपांडे को सौंपा। कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत महामंत्री महेंद्र सिंह राजपुरोहित सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। सेनाचार्य अचलानंद गिरी महाराज ने कहा कि लगभग 550 वर्षों के बाद राम मंदिर का सपना साकार होने जा रहा है, यह एक अविस्मरणीय दौर है, इसमें भागीदारी के लिए सभी देशवासियों को आगे आना चाहिए। विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री विनायकराव देशपांडे ने कहा कि जन-जन में राम को जागृत करना तथा जन-जन द्वारा समर्पित निधि से एक भव्य मंदिर का निर्माण करना हमारा लक्ष्य है। जोधपुर वासियों ने इस अभियान में चढक़र हिस्सा लिया जिसके लिए विश्व हिंदू परिषद परिवार उनका आभार मानता है।