झुंझुनूं : वीरांगना पत्नी ने दी हुतात्मा स्क्वॉड्रन लीडर कुलदीप सिंह को मुखाग्नि

झुंझुनूं : वीरांगना पत्नी ने दी हुतात्मा स्क्वॉड्रन लीडर कुलदीप सिंह को मुखाग्नि

झुंझुनूं : वीरांगना पत्नी ने दी हुतात्मा स्क्वॉड्रन लीडर कुलदीप सिंह को मुखाग्नि

  • अंतिम संस्कार में गूंजे वंदेमातरम के नारे, जुटे हजारों देशभक्त

कुन्नूर के हेलिकॉप्टर क्रैश में वीरगति को प्राप्त हुए स्क्वॉड्रन लीडर कुलदीप सिंह राव का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव घरड़ाना, जिला झुंझुनूं में सैन्य सम्मान के साथ हुआ। उनकी पत्नी वीरांगना यश्विनी ने चिता को मुखाग्नि दी। इससे पूर्व कुलदीप के पार्थिव शरीर को दिल्ली से झुंझुनूं हवाई पट्टी पर लाया गया था। उनकी पत्नी व बहन उन्हें लेने आए थे। पूरे समय यश्विनी पति के चित्र को सीने से लगाए उनकी पार्थिव देह को निहारती रहीं। झुंझुनूं से पार्थिव शरीर के साथ कई किलोमीटर लंबा काफिला उनके गांव पहुंचा। सेना के वाहन के पीछे युवा तिरंगा लिए जय हिंद के नारे लगा रहे थे। पूरे मार्ग में लोगों ने हुतात्मा पर पुष्प अर्पित किए।

झुंझुनूं : वीरांगना पत्नी ने दी हुतात्मा स्क्वॉड्रन लीडर कुलदीप सिंह को मुखाग्नि

कुलदीप का पार्थिव शरीर घर पहुँचा तो माँ ने उन्हें लाड़ से पुचकारा और फिर सैल्यूट किया। यह दृश्य देखकर सभी का हृदय भर आया। गाँव के चौक में हुतात्मा को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद पत्नी ने उन्हें मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार तक संयम धारण करने वाली वह वीरांगना मुखाग्नि देते ही बिलख-बिलख कर रोने लगी। तब कुलदीप की वीर माता ने ही उन्हें गले लगाकर ढांढस बंधाया। पूरा क्षेत्र अपने इस बेटे के लिए गर्व से भर उठा है। गाँव वालों का कहना है कि हुतात्मा कुलदीप का यह बलिदान आने वाली पीढ़ी के युवाओं को भी सेना में जाने की प्रेरणा देता रहेगा।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *