जयपुर में लगेगा स्वदेशी एवं स्वरोजगार मेला

जयपुर में लगेगा स्वदेशी एवं स्वरोजगार मेला

जयपुर में लगेगा स्वदेशी एवं स्वरोजगार मेलाजयपुर में लगेगा स्वदेशी एवं स्वरोजगार मेला

जयपुर, 27 जुलाई। अगामी 23 से 30 सितंबर 2023 तक मेला ग्राउंड वीर तेजाजी (वी.टी.) रोड, मानसरोवर जयपुर में स्वदेशी एवं स्वरोजगार मेला 2023 आयोजित होगा। पिछले एक वर्ष से अधिक समय से संपूर्ण देश में स्वावलंबी भारत अभियान स्वदेशी जागरण मंच सहित अन्य 20 संगठनों के सहयोग से चल रहा है। इसके लिए स्वर्णिम भारतवर्ष फाउंडेशन ग्रामीण क्षेत्र के उत्पाद, हस्त शिल्प के साथ-साथ हर प्रकार के छोटे, मझोले और बड़े स्वदेशी उद्योगों के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु प्रयत्नशील है। पूर्व में गुजरात, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, झारखंड तथा दिल्ली आदि राज्यों में 180 से अधिक स्वदेशी मेलों का आयोजन किया जा चुका है। देश के विभिन्न शहरों में आयोजित पिछले मेले स्वदेशी उद्योग, ग्रामीण उत्पाद एवं हस्तशिल्प की एक ब्रांड के रूप में पहचान स्थापित करने तथा विपणन की दृष्टि से काफी सफल रहे हैं। आगामी मार्च माह तक सम्पूर्ण देश में 100 से अधिक स्वदेशी मेलों का अयोजन होगा।

मेला कार्यालय का हुआ उद्घाटन
सितंबर माह में जयपुर में होने वाले स्वदेशी मेले के कार्यालय का शुभारंभ बुधवार को सोडाला स्थित राम नगर में हुआ। कार्यक्रम में मेला संयोजक भीमराज शर्मा, सह संयोजक डॉ. कैलाश मोंढे, स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक देवेन्द्र भारद्वाज सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Print Friendly, PDF & Email
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *