विश्व पर्यावरण दिवस पर हेडगेवार स्मृति सेवा संस्थान ने लगाए अनेक वृक्ष
डॉ. हेडगेवार स्मृति सेवा संस्थान द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक माधव राव सदाशिव राव गोलवलकर की पुण्यतिथि एवं विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर किशनगढ़ नगर में अनेक स्थानों – डॉ. हेडगेवार स्मृति सेवा संस्थान प्रांगण, नामदेव स्कूल, भील बस्ती, हाउसिंग बोर्ड, हाउसिंग बोर्ड मंदिर, डाक बंगला, माधव विद्यापीठ आदि स्थानों पर 101 वृक्ष लगाये गए।
डा. हेडगेवार स्मृति सेवा संस्थान के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने बताया कि कार्यकर्ताओं ने नगर में अनेकानेक स्थानों पर वृक्षारोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया। नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर संघचालक राम अवतार अग्रवाल ने बताया कि स्वयंसेवकों ने आम, जामुन, पीपल, आंवला, बीलपत्र और नीम के पेड़ लगाये जो आने वाले समय में ऑक्सीजन की कमी को पूरा करेंगे व पक्षियों को फल भी प्राप्त होंगे। अपना संस्थान के प्रमुख रामप्रसाद शर्मा ने सभी से अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आग्रह किया और कहा कि सभी पेड़ों की सार संभाल करना एवं नगर को हरा भरा रखने की जिम्मेदारी हम सभी की है।
इस कार्यक्रम में विभाग के सह कार्यवाह हेमराज तिवारी, जिला सेवा प्रमुख रूपेंद्र सिंह, नगर कार्यवाह गोपाल प्रजापति, सह नगर कार्यवाह अभिषेक विजयवर्गीय, मोहित नागलिया, नीरज यादव, पवन जैन, जिला प्रचार प्रमुख अभिषेक पारीक, लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष दीपक शर्मा, राहुल, सत्यनारायण पवार, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष ओमप्रकाश मेनावत, पर्यावरण प्रकल्प प्रभारी राजेंद्र कर्णावत आदि उपस्थित रहे।