चोरी की बाइक से करता था गोमांस की सप्लाई, बेचने वाले के साथ दो खरीदार भी गिरफ्तार

चोरी की बाइक से करता था गोमांस की सप्लाई, बेचने वाले के साथ दो खरीदार भी गिरफ्तार

चोरी की बाइक से करता था गोमांस की सप्लाई, बेचने वाले के साथ दो खरीदार भी गिरफ्तार

अलवर, 11 जून। भिवाड़ी की चौपानकी थाना पुलिस ने एक गोमांस बेचने व दो खरीदने वालों को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने एक बाइक व 35 किलो गोमांस बरामद किया है।

थानाधिकारी व डीएसटी प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि अजमेरी गेट नाके पर नाकाबंदी के दौरान एक बाइक चालक भागने लगा। बाइक में बंधे एक बैग में 30 किलो मांस मिला। आरोपी ने अपना नाम जावेद पुत्र मम्मन निवासी पचगांवा जिला मेवात बताया। वह गोमांस हरियाणा से खरीदकर चौपानकी में बेचने आ रहा था। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी जावेद से गोमांस पथरेडी निवासी असगर ने खरीदा था। पुलिस ने आरोपी से दो किलो गोमांस बरामद कर गिरफ्तार कर लिया। वहीं तीसरी घटना में आरोपी जावेद से गोमांस चौपानकी निवासी ताहिर ने खरीदा था। जो खरीदे हुए मांस को अपने घर में पका रहा था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ताहिर को डेढ़ किलो गोमांस के साथ गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी चोरी की बाइक से करता था सप्लाई
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि लगभग दो साल पहले उसने भिवाड़ी से बाइक चुराई थी। जिस पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर गोमांस सप्लाई का कार्य करता था। मेरे गांव के लोग गोतस्करों से गाय खरीदकर गोकशी करते हैं। मैं उनसे 80 रुपये किलो के हिसाब से गोमांस खरीदकर 120 रुपये प्रति किलो बेचता हूं। गांव से मेरे पास डिमांड आने पर मैं बाइक से उनको घर-घर जाकर गोमांस की सप्लाई देता हूं। थानाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि गोमांस खरीदने वाले अन्य लोगों को चिन्हित कर उनकी तलाश की जा रही है। जिनके विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस टीम में एएसआई जसवंत सिंह, हैड कांस्टेबल मनोज कुमार, सतीश कुमार, कांस्टेबल योगेश, ओमप्रकाश,सत्येंद्र, रामनिवासी, रामसिंह, श्रवण लाल आदि शामिल थे।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *