देश को आजाद कराने का श्रेय संतों और स्वतंत्रता सेनानियों को जाता है- इंद्रेश कुमार
कोटा। भारतीय मजदूर संघ के कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार ने कहा कि आजादी के असंख्य नायकों को भुला दिया गया है। देश को आजाद कराने का श्रेय कुछ व्यक्तियों को दे दिया गया जबकि इस का श्रेय संतों और स्वतंत्रता सेनानियों को जाता है।
इंद्रेश कुमार ने कहा कि देश में नक्सलवाद का खात्मा होना शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन और अमेरिका भी दिवाली मनाने लगे हैं। अमेरिका में तो लोगों ने ही दिवाली पर छुट्टी घोषित किए जाने की मांग कर दी।
इंद्रेश कुमार ने कहा कि अब भारत में जमीन नहीं खोने के युग की शुरुआत हो गई है। मोदी सरकार की कूटनीति ने चीन को पराजित कर पीछे कर दिया, सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान को सबक सिखा दिया। उन्होंने कहा कि आज तक कोई भी ग्रंथ भारत की जन्मतिथि नहीं बता पाया है, जबकि पाकिस्तान की जन्मतिथि सब जानते हैं, 14 अगस्त 1947 है। भारत अमर है और जो जन्मा है वह जरूर मरेगा।
इंद्रेश कुमार ने कहा कि दत्तोपंत ठेंगड़ी में सत्य कहने का साहस था। सत्य का आचरण और उनके जैसा साहस समाज के उत्थान के लिए आवश्यक है। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी गोविंद नारायण अग्रवाल ने की। वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में मोशन एजुकेशन के नितिन विजय उपस्थित रहे।