अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद सेना प्रमुख का आज पहला श्रीनगर दौरा, घाटी में सुरक्षा का जायजा लेंगे

कश्मीर घाटी में सुरक्षाबल बढ़ाने की जरूरत है या नहीं, सेना प्रमुख बिपिन रावत इसकी भी समीक्षा करेंगेहाल ही में राज्यपाल सत्यपाल मलिक और केंद्र सरकार ने कहा था कि राज्य में हालात सामान्य हैं

Dainik Bhaskar

Aug 30, 2019, 08:29 AM IST

श्रीनगर. सेना प्रमुख बिपिन रावत जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद आज पहली बार श्रीनगर पहुंचेंगे। इस दौरान सेना प्रमुख कश्मीर घाटी में भी सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। यहां सुरक्षाबलों की संख्या बढ़ाने की जरूरत है या नहीं, यह भी समीक्षा करेंगे।

हाल ही में जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक और केंद्र सरकार ने कहा था कि राज्य में हालात सामान्य हैं। यहां जनजीवन फिर से पटरी पर लौटा है। बुधवार को राज्यपाल ने कहा था कि अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद से अब तक कोई जनहानि नहीं हुई। हर एक कश्मीरी की जान हमारे लिए अहम है। हम नहीं चाहते यहां एक भी व्यक्ति अपनी जान गंवाए।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *