करौली हिंसा के आरोपियों के विरुद्ध हो कार्रवाई, विहिप ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
करौली हिंसा के विरोध में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर कमर चौधरी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें करौली में हुई सुनियोजित हिंसा पर संज्ञान लेते हुए हिंदुओं के त्योहारों पर सुरक्षा बंदोबस्त करने की मांग की गई। ज्ञापन में कहा गया है कि नव संवत्सर की शांतिपूर्ण शोभायात्रा पर एक मुस्लिम बहुल मोहल्ले में मुसलमानों ने हिंदू समाज के लोगों को जान से मारने के लिए अपने घरों से सुनियोजित तरीके से हमला कर दिया। हमले की योजना इतनी पूर्व नियोजित थी कि हटवाड़ा बाजार में जैसे ही शोभायात्रा पहुंची आसपास के घरों से एक साथ बड़ी संख्या में पथराव किया गया। जिसमें कई दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उपद्रवियों ने धारदार हथियारों के साथ मोटरसाइकिल सवारों पर अचानक हमला किया, दुकानों व बाईकों को आग के हवाले कर दिया।
ज्ञापन में आरोप है कि पिछले कई वर्षों में राज्य सरकार ने ऐसे कई कदम उठाए हैं, जिससे संदेश गया है कि वर्तमान सरकार हिंदुओं के त्योहारों को गंभीरता से नहीं लेती है, वे उसकी प्राथमिकता में नहीं हैं। इससे उपद्रवियों में ऐसा मैसेज गया है कि वर्तमान सरकार उनके साथ अपराध की अनदेखी करेगी। सरकार के ऐसे बर्ताव से राजस्थान में सौहार्द बिगड़ा है। इससे असामाजिक तत्वों ने राजस्थान को अपना अभ्यारण्य समझ लिया है, इसका प्रमाण हाल ही में चित्तौड़गढ़ में आरडीएक्स के साथ पकड़े गए लोगों से भी मिलता है।
विश्व हिंदू परिषद ने मांग की है कि सरकार प्रशासन को निर्देश दे कि वह संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन सर्वे कर असामाजिक तत्वों की पहचान करे और उन्हें सजा दिलाए। इस पखवाड़े में हिंदुओं द्वारा अनेक कार्यक्रम व शोभायात्रा आयोजित होंगे। जिनमें मुख्य रूप से रामनवमी, हनुमान जयंती व महावीर जयंती के कार्यक्रम में उनकी सुरक्षा व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही उपद्रव फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।