उदयपुर स्थापना दिवस पर महाराणा उदयसिंह की प्रतिमा का अभिषेक

उदयपुर स्थापना दिवस पर महाराणा उदयसिंह की प्रतिमा का अभिषेक

उदयपुर स्थापना दिवस पर महाराणा उदयसिंह की प्रतिमा का अभिषेकउदयपुर स्थापना दिवस पर महाराणा उदयसिंह की प्रतिमा का अभिषेक

उदयपुर, 03 मई। आखा तीज पर मंगलवार को उदयपुर शहर का स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओं की ओर से आयोजन हुए और उदयपुर के संस्थापक महाराणा उदयसिंह की प्रतिमा का अभिषेक किया गया।

लोकजन सेवा संस्थान की ओर से उदयपुर स्थापना के कार्यक्रम के अन्तर्गत सुबह 8 बजे महाराणा उदयसिंह प्रतिमा स्थल उदियापोल पर साफ सफाई कर प्रतिमा को पंचगव्य दूध, दही, मिश्र, गंगाजल, इत्र आदि से स्नान करा पांच ब्राह्मणों के मंत्रों के साथ पूजा अर्चना की गई।

संस्थापक महासचिव जय किशन चौबे ने बताया कि संस्था के मुख्य संरक्षक लेफ्टिनेंट जनरल एनके सिंह राठौड़, इतिहास कार प्रो. जीएल मेनारिया, डॉ. राजेन्द्र नाथ पुरोहित, संस्था के अध्यक्ष प्रो. विमल शर्मा, उपाध्यक्ष इन्दरसिंह राणावत के सानिध्य में हुए कार्यक्रम में जून के प्रथम सप्ताह में ‘उदयपुर अतीत, वर्तमान और भविष्य: एक विमर्श’ विषयक गोष्ठी के आयोजन की घोषणा की गई। स्कूलों के नये सत्र में विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *