पर्यावरण संरक्षण की पर्याय अमृता देवी का बलिदान अविस्मरणीय व प्रेरक- सुरेश सोनी

पर्यावरण संरक्षण की पर्याय अमृता देवी का बलिदान अविस्मरणीय व प्रेरक- सुरेश सोनी

पर्यावरण संरक्षण की पर्याय अमृता देवी का बलिदान अविस्मरणीय व प्रेरक- सुरेश सोनीपर्यावरण संरक्षण की पर्याय अमृता देवी का बलिदान अविस्मरणीय व प्रेरक- सुरेश सोनी

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य सुरेश सोनी ने पिछले दिनों राजस्थान ही नहीं देश भर में पर्यावरण संरक्षण की पर्याय बनी अमृता देवी के बलिदान स्थल पर जाकर पवित्र खेजड़ली वृक्ष के दर्शन किए व  पुष्पाजंलि अर्पित कर अमृता देवी का स्मरण किया। उन्होंने कहा कि अमृता देवी सहित 363 पर्यावरण प्रेमियों, जिन्होंने खेजड़ी के वृक्षों की रक्षार्थ अपने प्राणों का उत्सर्ग कर दिया था, का बलिदान अविस्मरणीय एवं प्रेरक है। पर्यावरण संरक्षण की इस महान घटना से हम सबको प्रेरणा लेनी चाहिए।

सुरेश सोनी भुवाल माता मंदिर परिसर में चल रहे संघचालक शिविर में उपस्थित थे। वहाँ उन्होंने जम्भेश्वर मंदिर के दर्शन भी किए।

सरपंच हापूराम विश्नोई ने साफा बांधकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राजस्थान क्षेत्र के क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम भी उपस्थित थे।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *