अरावली मोशंस सोसायटी द्वारा श्रीराम जन्मभूमि विजयगाथा डॉक्यूमेंट्री का स्क्रीनिंग कार्यक्रम आयोजित
अरावली मोशंस सोसायटी द्वारा श्रीराम जन्मभूमि विजयगाथा डॉक्यूमेंट्री का स्क्रीनिंग कार्यक्रम आयोजित
जयपुर, 24 दिसंबर। अरावली मोशंस सोसाइटी द्वारा आज पाथेय भवन में एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्री फिल्म की स्क्रीनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें श्रीराम मंदिर की विजयगाथा पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म श्रीराम जन्मभूमि विजयगाथा को प्रदर्शित किया गया। इस उपयोगी आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को श्रीराम मंदिर के पुनर्निर्माण की संघर्षशील यात्रा से अवगत करवाना था। डॉक्यूमेंट्री फिल्म श्रीराम जन्मभूमि विजयगाथा के माध्यम से दर्शकों को राम मंदिर के पुनर्निर्माण की उस समय की मुश्किलों और संघर्षों को देखने का भी अवसर मिला, जब देश तथा उत्तरप्रदेश की छद्म रूप से सेकुलर सरकार अपनी शक्ति के मद में चूर थी। इस डॉक्यूमेंट्री में भारतीय सांस्कृतिक विरासत के रूप में श्रीराम के जन्मस्थल का इतिहास और उसकी विजय के अनेक पहलुओं को दर्शाया गया है।
स्क्रीनिंग कार्यक्रम में समाजसेवी, विश्वविद्यालय के शिक्षक गण, विद्यार्थी एवं संघ के वरिष्ठ प्रचारकों सहित लगभग 20 दर्शक उपस्थित रहे। प्रदर्शन के बाद सभी ने अपना परिचय दिया और फिल्म के सभी पहलुओं पर चर्चा की। दर्शकों ने इस डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से राममंदिर के पुनर्निर्माण के साधकों, उनके त्याग, समर्पण, अपना जीवन न्योछावर करने वाले भक्तों तथा संघ व विश्व हिन्दू परिषद के अप्रतिम योगदान को याद किया। कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ जनों ने मंदिर के पुनर्निर्माण की यात्रा से जुड़े कुछ अनछुए पहलू भी साझा किये। साथ ही विद्यालयी शिक्षा की पाठ्यपुस्तकों में प्रचलित राममंदिर के पुनर्निर्माण की ऐतिहासिक यात्रा के गलत तथ्यों को सही करवाने का पक्ष रखा गया।
कार्यक्रम का संचालन अरावली मोशंस सोसायटी के निदेशक दिवस गौड़ द्वारा किया गया तथा समापन व धन्यवाद ज्ञापन फिल्म आयाम के प्रमुख डॉ. अरुण सिंह ने किया।