कोरोना के कारण लॉक डाउन के बीच करौली जिले में संघ स्वयंसेवकों द्वारा किए जा रहे सेवा कार्य
हिंडौन। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक कोरोना महामारी के संक्रमण रोकने हेतु जारी लॉक डाउन से उत्पन्न परिस्थिति में समाज के वंचित परिवारों के लिए भोजन, राशन, मास्क तथा अन्य उपयोगी सामान पहुंचाने की लगातार व्यवस्था कर रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के स्वयंसेवक प्रशासन का सहयोग लेकर सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन करते हुए अपने-अपने कस्बों तथा गांवों में सेवा कार्य कर रहे हैं।
सपोटरा, करौली, मासलपुर, मंडरायल, टोडाभीम, महू, सूरौठ, कैलादेवी, कुड़गांव, रानीपुरा, तुरसंगपुरा, धूलवास, बापौती आदि गांवों में सेवाभावी स्वयंसेवक सेवा और सहयोग के कार्यों में लगे हुए हैं।
करौली और कैलादेवी में स्वयंसेवक बड़े स्तर पर पूड़ी-सब्जी बनाकर जरूरतमंद परिवारों में पहुंचा रहे हैं, वहीं टोड़ाभीम में आटा-दाल-चावल आदि के पैकेट बनाकर वंचित परिवारों में पहुंचा रहे हैं।
सपोटरा में स्वयंसेवकों ने अपने घरों में मास्क बनवाकर वितरित किए हैं। वहीं रानीपुरा में प्रशासन के साथ मिलकर गलियों में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया।
कुड़गांव में गणगौर के अवसर पर एक क्विंटल मैदा के गुना बनाकर वंचित परिवारों में वितरित किए गए।
बपौती, तुरसंगपुरा, धूलवास जैसे छोटे स्थानों पर भी स्वयंसेवक सेवा कार्यों में जुटे हुए हैं। स्वयंसेवकों की समाजसेवा से बड़ी संख्या में सेवा बस्तियों और गाड़िया लुहार के परिवारों को लाभ पहुंच रहा है।