भीलवाड़ा में संघ शाखा में स्वयंसेवकों पर हमला

भीलवाड़ा में संघ शाखा में स्वयंसेवकों पर हमला

भीलवाड़ा में संघ शाखा में स्वयंसेवकों पर हमलाभीलवाड़ा में संघ शाखा में स्वयंसेवकों पर हमला

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा के सबसे बड़े हॉस्पिटल महात्मा गांधी चिकित्सालय परिसर के पार्क में लग रही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा के स्वयंसेवकों पर डेढ़ दर्जन से अधिक मुस्लिम युवकों ने हमला कर दिया। संघ स्थान पर हुए इस हमले में शाखा में उपस्थित पार्थ और सोमनाथ गंभीर रूप से घायल हो गए, दोनों स्वयंसेवकों का अभी अस्पताल में उपचार चल रहा है। हमले के बाद संपूर्ण क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई।

क्या था मामला

शहर के भीमगंज क्षेत्र में स्थित एक अस्पताल के पास आरएसएस की शाखा संचालित की जा रही थी, इसके पास ही कुछ मुस्लिम युवक क्रिकेट खेल रहे थे। जिनकी बॉल 2-3 बार शाखा की तरफ चली गई। जब युवक बॉल लेने के लिए गया, तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई। मुस्लिम युवकों ने बैट और स्टंप से स्वयंसेवकों पर हमला कर दिया, जिसमें दो स्वयंसेवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

मामले में पुलिस ने बताया कि विजय सोनी ने भीमगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें बताया कि महात्मा गांधी अस्पताल परिसर स्थित गांधी पार्क में सायंकालीन शाखा चल रही थी। बच्चे खेल रहे थे। पार्क में दूसरी ओर कुछ अन्य युवक क्रिकेट खेल रहे थे। इनकी बॉल दो-तीन बार संघ के बच्चों की ओर आ गई। बच्चों ने उलाहना दिया। क्रिकेट खेल रहे बच्चों ने परिचितों को बुला लिया। जिन्होंने स्वयंसेवकों पर हमला कर दिया। जिससे पार्थ सेन व सोमनाथ सोनी के चोटें आई हैं।

हिन्दू समाज ने किया प्रदर्शन

घटना को लेकर आक्रोशित हुए हिन्दू समाज के लोगों ने भीमगंज थाने के बाहर एकत्रित होकर आरोपियों की गिरफ़्तारी की मांग की। विहिप व राष्ट्रीय स्वयंसेवक के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने भीमगंज थाने में एएसपी विमल सिंह के साथ मीटिंग की, जिसमें निर्णय हुआ कि 24 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन होगा। हालांकि मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है।

उल्लेखनीय है, ईद के बाद पहले पाली में मवेशियों के कटे हुए सिर मिलने फिर जोधपुर में ईदगाह का गेट निकालने और अब इस प्रकरण में दोनों समुदाय अब तक 4-5 बार आमने सामने हो चुके हैं।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *