राजस्थान में पांच दिनों में संघ शाखा पर दूसरा हमला, बाल स्वयंसेवकों के साथ भी मारपीट

राजस्थान में पांच दिनों में संघ शाखा पर दूसरा हमला, बाल स्वयंसेवकों के साथ भी मारपीट

राजस्थान में पांच दिनों में संघ शाखा पर दूसरा हमला, बाल स्वयंसेवकों के साथ भी मारपीटराजस्थान में पांच दिनों में संघ शाखा पर दूसरा हमला, बाल स्वयंसेवकों के साथ भी मारपीट

राजस्थान में पांच दिनों में संघ शाखा पर दूसरे हमले का मामला सामने आया है। भीलवाड़ा के बाद ताजा प्रकरण कोटा के विज्ञान नगर थाना क्षेत्र के ऊधम सिंह पार्क में लग रही शाखा का है। आठ से चौदह वर्ष तक के बच्चे शाखा में अभ्यास कर रहे थे। तभी मोटरसाइकिलों पर कुछ गुंडे आए और पथराव एवं मारपीट कर भाग गए।

पूरे प्रकरण पर प्रकाश डालते हुए आरएसएस पदाधिकारी बाबूलाल ने बताया कि शुक्रवार, 28 जून को शाम 7 बजे ऊधम सिंह पार्क में शाखा लग रही थी, तभी 8-9 लड़कों ने छोटे-छोटे बच्चों पर पथराव शुरू कर दिया। उनके साथ मारपीट भी की। सूचना पर कार्यकर्ता मनोज मेघवाल वहॉं पहुंचे, तब तक हमलावर घटना को अंजाम दे चुके थे। मनोज ने उनका पीछा किया तो सभी जैन मंदिर के निकट पार्क में बैठे दिखे। मनोज मेघवाल ने उनसे हमले का कारण पूछा, तो उन्होंने मनोज के साथ भी मारपीट की और जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने लगे। इस पर मनोज मेघवाल थाने गए और रिपोर्ट दर्ज कराई। तभी वहॉं अन्य लोग भी पहुंच गए और युवकों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए नारेबाजी की।

आरएसएस के नगर संघ चालक राजेन्द्र मित्तल ने इस घटना को शाखाओं के विरुद्ध सुनियोजित षड्यंत्र बताया है। उन्होंने कहा समाजकंटकों को यथाशीघ्र गिरफ्तार करना आवश्यक है।

स्थानीय लोगों ने कहा कि विज्ञान नगर के पार्कों में शाम होते ही असामाजिक तत्व आकर बैठ जाते हैं और वातावरण खराब करते हैं। पार्कों के आसपास पुलिस गश्त बढ़नी चाहिए।

वहीं विज्ञान नगर थाना अधिकारी सतीश कुमार ने कहा, मामला दर्ज कर लिया गया है। हम कार्यवाही कर रहे हैं, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

उल्लेखनीय है 23 जून, रविवार को भीलवाड़ा में भी संघ शाखा में स्वयंसेवकों पर हमला हुआ था। गांधी पार्क में शाखा चल रही थी, पास ही कुछ मुस्लिम युवक क्रिकेट खेल रहे थे। 2-3 बार उनकी बॉल शाखा की तरफ आ गई तो स्वयंसेवकों ने उलाहना दिया, दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। इस पर मुस्लिम युवकों ने बैट और स्टंप से स्वयंसेवकों पर हमला कर दिया, जिसमें दो स्वयंसेवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *