प्रताप गौरव केन्द्र में 26 अगस्त को आयोजित होगा जन्माष्टमी मेला

प्रताप गौरव केन्द्र में 26 अगस्त को आयोजित होगा जन्माष्टमी मेला

प्रताप गौरव केन्द्र में 26 अगस्त को आयोजित होगा जन्माष्टमी मेलाप्रताप गौरव केन्द्र में 26 अगस्त को आयोजित होगा जन्माष्टमी मेला

• पंचामृत अभिषेक से होगा शुभारम्भ, मध्य रात्रि को होगी जन्मोत्सव आरती

• दोपहर में होगी कान्हा-यशोदा, कृष्ण-राधा वेशभूषा प्रतियोगिता और शाम को भजन

• दही-हांडी प्रतियोगिता में गूंजेगा जय कन्हैया लाल की

उदयपुर, 10 अगस्त। संस्कृति और इतिहास के गौरवपूर्ण दर्शन का महत्वपूर्ण स्थान बनते जा रहे प्रताप गौरव केन्द्र राष्ट्रीय तीर्थ में 26 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी मेला महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। गत वर्ष की भांति ही इस वर्ष भी जन्माष्टमी मेले में सुबह से रात्रि तक विविध आयोजन और प्रतियोगिताएं होंगी। स्टॉल्स के साथ ही चकरी-डोलर भी मेले में आकर्षण का केंद्र होंगे।

प्रताप गौरव केन्द्र से मिली जानकारी के अनुसार, 26 अगस्त को प्रातः 6 बजे से 9 बजे तक गौरव केन्द्र परिसर में स्थित भक्तिधाम में पंचामृत अभिषेक होगा। भक्तिधाम के पुजारी लक्ष्मण के सानिध्य में पुरुष सूक्त विधि से पूजा की जाएगी।

दोपहर 12 बजे राधा-कृष्ण व कान्हा-यशोदा वेशभूषा प्रतियोगिता होगी। राधा-कृष्ण प्रतियोगिता में 6 से 10 वर्ष की आयु तक के बच्चे भाग ले सकेंगे और कान्हा-यशोदा प्रतियोगिता में माताएं अपने 5 वर्ष तक के बच्चों के साथ भाग ले सकेंगी।

तीन बजे दही-हांडी प्रतियोगिता होगी, जिसमें युवकों और युवतियों की प्रतियोगिता अलग-अलग रहेगी। प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण प्रताप गौरव केन्द्र में शुरू कर दिए गए हैं। 

शाम 6 बजे से रात 12 बजे तक परिसर में विभिन्न झांकियां सजाई जाएंगी। इसी दौरान, भजन कार्यक्रम भी होगा। मध्य रात्रि 12 बजे श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की आरती होगी।

पूरे दिन के आयोजनों के साथ परिसर क्षेत्र में विभिन्न सामग्रियों की 50 स्टाल्स लगाई जाएंगी। चकरी-डोलर भी लगाए जाएंगे, बच्चे उनका आनंद ले सकेंगे।

Print Friendly, PDF & Email
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *