मेडिकल कॉलेज अज़मेर में मनायी गई ऋषि धनवन्तरि जयन्ती
मेडिकल कॉलेज अज़मेर में मनायी गई ऋषि धनवन्तरि जयन्ती
अजमेर। शुक्रवार को NMO अजयमेरु इकाई द्वारा जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में आरोग्य के देवता भगवान धनवन्तरि का प्राकट्य दिवस एवं नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन (NMO) का स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारतमाता एवं भगवान धन्वन्तरि के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
NMO अजयमेरु इकाई के सचिव डॉ. लीलाधर पालीवाल द्वारा मंचासीन महानुभावों का परिचय कराया गया एवं आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। यश तिवाड़ी द्वारा संगठन मंत्र व NMO मंत्र कराया गया।
NMO अजयमेरु इकाई के संयोजक डॉ. राजेश खत्री ने संगठन परिचय कराया एवं कहा कि ऋषि धन्वंतरि पृथ्वी के प्रथम आदिचिकित्सक और आरोग्य देव हैं। उन्होंने भारतीय परिवार संस्था व नागरिक शिष्टाचार पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने डॉ. प्रशान्त कोठारी (सहायक आचार्य, CTVS विभाग) को महानगर इकाई में उपाध्यक्ष के नाते दायित्व की घोषणा की।
NMO इकाई के संरक्षक एवं महाविद्यालय के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. अनिल सामरिया ने कहा कि हमें अपने अस्तित्व के लिए अपनी जड़ों से, समाज के गौरवशाली अतीत के साथ जुड़ाव रखना चाहिए। उन्होंने चिकित्सकों और विद्यार्थियों से संगठन से जुड़ने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक सहित अतिरिक्त प्रधानाचार्य डॉ. श्याम भूतड़ा, डॉ. गरिमा बाफना, डॉ. राकेश पोरवाल, ज.ला.ने. अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अरविंद खरे, उपाधीक्षक डॉ. अमित यादव सहित बड़ी संख्या में चिकित्सकों एवं विद्यार्थियों की सहभागिता रही।
डॉ. धर्मेन्द्र नागपाल (अध्यक्ष) ने उपस्थित सभी चिकित्सकों, विद्यार्थियों और हित चिंतकों का धन्यवाद ज्ञापन किया। मंच-संचालन डॉ. हितेश गर्ग ने किया।
नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन चिकित्सकों की एक संस्था है, जिसका गठन वर्ष 1977 में हुआ था। संगठन तब से ही स्वास्थ्य सेवा, राष्ट्र सेवा का ध्येय लिए आज भारत के 18 राज्यों में सक्रिय रूप से काम कर रहा है। संगठन के मुख्य उद्देश्यों में चिकित्सकों में राष्ट्रीय चरित्र और अनुशासन का विकास करना, सामाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्रों में रचनात्मक गतिविधियों को बढ़ावा देना और विभिन्न राष्ट्र निर्माण गतिविधियों में चिकित्सकों की ऊर्जा का उपयोग करना शामिल है।