जयपुर में लगेगा अखिल भारतीय विज्ञान मेला, बाल वैज्ञानिकों होंगे शामिल

जयपुर में लगेगा अखिल भारतीय विज्ञान मेला, बाल वैज्ञानिकों होंगे शामिल

जयपुर में लगेगा अखिल भारतीय विज्ञान मेला, बाल वैज्ञानिकों होंगे शामिलजयपुर में लगेगा अखिल भारतीय विज्ञान मेला, बाल वैज्ञानिकों होंगे शामिल

जयपुर, 12 नवम्बर। अखिल भारतीय विद्या भारती शिक्षा संस्थान के तत्वाधान में गुलाबी नगरी जयपुर में 13 से 16 नवम्बर तक अखिल भारतीय विज्ञान मेले का अयोजन जवाहर नगर के सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी विद्यालय परिसर में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में विद्या भारती के अखिल भारतीय उपाध्यक्ष प्रो. रविन्द्र कान्हेरे ने दी।

देश भर के बाल वैज्ञानिक होंगे शामिल

विद्या भारती के इस भव्य आयोजन में कक्षा 6 से 12 तक के देश भर के लगभग 500 बाल वैज्ञानिक अपने विज्ञान प्रोजेक्ट का प्रदर्शन करेंगे। ये प्रोजेक्ट गति, कृषि तकनीक, वायु प्रदूषण, ऊर्जा स्रोत, नैनो तकनीक, विद्युत रसायन जैसे विषय पर आधारित होंगे।

विज्ञान मेले का उद्घाटन

विद्या भारती के संगठन मंत्री शिव प्रसाद ने बताया कि अखिल भारतीय विज्ञान मेले का उद्घाटन 13 नवंबर को शाम 5:00 बजे सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, जवाहर नगर में होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के शिक्षा एवं पंचायत राज्य मंत्री मदन दिलावर होंगे, अध्यक्षता जयपुर जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र सोनी करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अखिल भारतीय विद्या भारती के अखिल भारतीय संगठन मंत्री गोविंद चंद्र महंत करेंगे, कार्यक्रम के विशेष अतिथि एलन करियर इंस्टीट्यूट कोटा के निदेशक नवीन माहेश्वरी होंगे।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *