प्रान्त सेवा सप्ताह : समाज को साथ लेकर सेवा कार्यों में जुटे स्वयंसेवक

प्रान्त सेवा सप्ताह : समाज को साथ लेकर सेवा कार्यों में जुटे स्वयंसेवक

प्रान्त सेवा सप्ताह : समाज को साथ लेकर सेवा कार्यों में जुटे स्वयंसेवकप्रान्त सेवा सप्ताह : समाज को साथ लेकर सेवा कार्यों में जुटे स्वयंसेवक

जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, जयपुर प्रांत सेवा विभाग की ओर से इस वर्ष 10 से 17 नवंबर 2024 तक प्रान्त सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत प्रांत की प्रत्येक शाखा के स्वयंसेवक अपनी निर्धारित सामान्य और सेवा बस्तियों में सात दिनों तक सेवा कार्य कर रहे हैं। सेवा गतिविधियों में शाखा के स्वयंसेवकों के साथ समाज भी सहभाग कर रहा है। स्वयंसेवक सामान्य और सेवा बस्तियों में स्थित मंदिर, उद्यान और सावर्जनिक स्थानों की साफ सफाई कर रहे हैं। सेवा सप्ताह के दौरान पर्यावरण, कुटुंब प्रबोधन, चिकित्सा शिविर, कच्ची बस्तियों में सर्दी के वस्त्र वितरण और धार्मिक कार्यक्रमों सहित अन्य गतिविधियों का भी आयोजन किया जा रहा है। प्रान्त संघचालक महेन्द्रसिंह मग्गो ने बताया कि प्रान्त सेवा सप्ताह के अंतर्गत गतिविधियों को चार भागों चिकित्सा, सामाजिक, स्वच्छता और शिक्षा में विभाजित किया गया है। 

चिकित्सा गतिविधि के अंतर्गत स्वास्थ्य परीक्षण (आरोग्य किट), प्रथमोपचार प्रशिक्षण एवं परामर्श, मौसमी बीमारियों में आयुर्वेद एवं घरेलू उपचारों का प्रशिक्षण, रोग प्रतिरोधक क्षमता विकास हेतु काढ़ा वितरण, होम्योपेथी, आयुर्वेदिक, ऐलोपेथिक चिकित्सा शिविर, घरेलू उपचार संबंधी पत्रकों का घर-घर वितरण, रक्तदान शिविर एवं रक्तगट सूची निर्माण, औषधीय पौधों का वितरण, सुपोषित भारत की संकल्पना हेतु समाज का जागरण एवं प्रबोधन-बालक, युवा, गर्भवती माताएं, किशोरियां एवं वृद्धजन, जांच शिविर फुल बॉडी चैकअप (पैकेज) और योग, प्राणायाम शिविर लगाए जा रहे हैं। 

सामाजिक गतिविधि के अंतर्गत कुटुम्ब प्रबोधन, बस्ती के बालक-बालिकाओं की खेलकूद प्रतियोगिता, प्लास्टिक मुक्ति, जल संरक्षण एवं पौधारोपण कार्यक्रम, सरकारी योजना एवं स्वयं सहायता समूहों की जानकारी, भगवा पताका, देवी-देवताओं के लॉकेट एवं चित्र, रुद्राक्ष, तुलसी पौधा, नये गर्म एवं सामान्य कपड़ों का वितरण, शाखा क्षेत्र में प्रभात फेरी, महाआरती, घर-घर यज्ञ, हनुमान चालीसा पाठ, सत्संग का आयोजन, मोबाइल के उचित एवं संतुलित उपयोग के लिए जागरण, सद्वाक्य, चौपाइयां, दोहों का सार्वजनिक स्थान एवं अनुमति लेकर पर घरों के बाहर लेखन, शाखा क्षेत्र के प्रत्येक घर पर ओम का अंकन और नव विवाहित जोड़ों के समुपदेशन (काउंसलिंग) आदि का आयोजन किया जा रहा है।  

स्वच्छता गतिविधि के अंतर्गत सामान्य एवं सेवा बस्तियों के मंदिर, श्मशान, सामुदायिक एवं राजकीय भवन, महापुरुषों की प्रतिमाओं, पनघटों, नालियों, बस स्टेण्ड, राजकीय चिकित्सालय की स्वच्छता, मच्छर मक्खियों से बचाव के लिए छिड़काव, सामान्य एवं सेवाबस्ती की स्वच्छता के लिए जागरण, सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता बनाये रखने हेतु युवाओं को जागरूक करना, गीले एवं सूखे कचरे हेतु जागरण, कचरा पात्र वितरण/सार्वजनिक स्थानों पर कचरा पात्र आदि सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। 

शिक्षा गतिविधि के अंतर्गत करियर गाइडेंस, अध्ययन सामग्री का वितरण, धार्मिक एवं सद्साहित्य का वितरण, परीक्षा मार्गदर्शन शिविर, स्वरोजगार सृजन हेतु कौशल विकास शिविर, खेलकूद प्रतियोगिता, युवाओं में पढ़ने व स्वावलम्बी बनाने हेतु मोटिवेशनल व्याख्यानों का आयोजन करवाना, स्वरोजगार हेतु प्रकल्पों का अवलोकन करवाना और विद्यार्थियों का व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

सवाईमाधेपुर में सेवा सप्ताह के प्रथम दिन 95 स्वयंसेवकों ने सुबह सात बजे से राजकीय चिकित्सालय पर साफ सफाई की और दो घंटे श्रमदान कर चिकित्सालय को स्वच्छ कर दिया। नगर सेवा प्रमुख मनमोहन शर्मा ने बताया कि सेवा सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सभी शाखाओं के स्वयंसेवक नि:स्वार्थ भाव से समाज को साथ लेकर सेवा कर रहे हैं।

सेवा सप्ताह

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *