प्रयागराज कुंभ को हरित कुंभ बनाने का अभियान, हर घर से एक थैला एक थाली  

प्रयागराज कुंभ को हरित कुंभ बनाने का अभियान, हर घर से एक थैला एक थाली  

प्रयागराज कुंभ को हरित कुंभ बनाने का अभियान, हर घर से एक थैला एक थाली  प्रयागराज कुंभ को हरित कुंभ बनाने का अभियान, हर घर से एक थैला एक थाली  

झालावाड़। प्रयागराज में आगामी दिनांक 13 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 तक लगने वाले महाकुंभ को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा हरित कुंभ बनाने का संकल्प लिया गया है, जिसमें मां गंगा को किसी भी तरह के कचरे से बचाकर पवित्रता बनाए रखने का प्रयास किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम जन-जन में कुंभ, घर घर में कुंभ और कुंभ में कुंभ के अंतर्गत हर घर से एक थाली और एक थैला इकट्ठा करके प्रयागराज भिजवाया जाना है ताकि सभी श्रद्धालु किसी भी तरह का सामान कपड़े के थैले में ही लें और भोजन भी स्टील की थाली में ही करें। ऐसा करके कितने ही टन कचरे से प्रयागराज कुंभ को बचाया जा सकेगा। कुंभ में लगभग 100 देशों से 45 करोड़ लोगों के पहुंचने की संभावना है। 

थैला और थाली के लिए जागरूकता फैलाने हेतु पर्यावरण संरक्षण गतिविधि झालावाड़ के कार्यकर्ता राधेश्याम सालोदिया, मनोज पारेता व पीपा धाम के पीठाधीश्वर झनकारेश्वर जी महाराज द्वारा पोस्टर का विमोचन किया गया। महाराज ने एक वीडियो जारी करके प्रयागराज पहुंचने वाले सभी श्रद्धालुओं से थैला और थाली साथ ले जाने का अनुरोध भी किया। इस अवसर पर भागचंद दांगी, वीरेंद्र सिंह झाला व उदयभान संकल्प अकादमी ने 50-50 थालियां एवं राजकीय आवासीय विद्यालय धनवाड़ा ने 21 थालियां देने की सहमति प्रदान की।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *