सेवा भारती की नई पहल ड्राइविंग स्कूल सारथी, पहले महीने में ही 9 महिलाओं ने सीखी ड्राइविंग 

सेवा भारती की नई पहल ड्राइविंग स्कूल सारथी, पहले महीने में ही 9 महिलाओं ने सीखी ड्राइविंग 

सेवा भारती की नई पहल ड्राइविंग स्कूल सारथी, पहले महीने में ही 9 महिलाओं ने सीखी ड्राइविंग सेवा भारती की नई पहल ड्राइविंग स्कूल सारथी, पहले महीने में ही 9 महिलाओं ने सीखी ड्राइविंग 

जयपुर। सेवा भारती समिति द्वारा महिलाओं को स्वावलम्बी और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रभावशाली कदम उठाए जा रहे हैं। समिति के कौशल विकास केंद्रों के माध्यम से महिलाओं को विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण प्रदान किए जा रहे हैं। केंद्र प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि समिति ने अक्टूबर माह में सेवा भारती ड्राइविंग स्कूल-सारथी की शुरुआत की। इस स्कूल के माध्यम से महिलाओं को ड्राइविंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पहले महीने में ही 9 महिलाओं और 2 युवाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। यह पहल महिलाओं को न केवल आत्मनिर्भर बनने में सहायता कर रही है, बल्कि उन्हें रोजगार के नए अवसर भी उपलब्ध करवा रही है। समिति के अन्य कौशल विकास कार्यक्रम भी इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए चलाए जा रहे हैं।

सेवा भारती एक प्रमुख गैर-सरकारी संगठन है, जो समाज के उपेक्षित और वंचित वर्गों के उत्थान और सशक्तिकरण के लिए कार्यरत है। यह संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से प्रेरित है। 1979 में दिल्ली में इसकी स्थापना हुई थी। 

सेवा भारती द्वारा संचालित प्रमुख प्रकल्प:

1. शिक्षा प्रकल्प: इस प्रकल्प के अंतर्गत सेवा भारती बच्चों को नैतिक शिक्षा और संस्कार प्रदान करने हेतु बाल संस्कार केंद्र व वंचित बच्चों के लिए छात्रावास चलाती है, साथ ही आधुनिक तकनीक के माध्यम से शिक्षा के लिए डिजिटल स्मार्ट क्लासेज की भी व्यवस्था की गई है।

2. स्वास्थ्य प्रकल्प: सभी रो शिक्षा के साथ स्वास्थ्य सुविधाएं भी मिलें, इस ध्येय के साथ कार्य करते हुए सेवा भारती द्वारा समय समय पर निःशुल्क चिकित्सा जांच और परामर्श हेतु स्वास्थ्य शिविर लगाए जाते हैं। इसके अकिरिक्त सेवा भारती द्वारा संचालित आयुर्वेदिक चिकित्सा केंद्रों में परंपरागत चिकित्सा पद्धतियों का उपयोग करते हुए चिकित्सा उपलब्ध करायी जाती है।

3. स्वावलंबन प्रकल्प: सेवा भारती महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी अनेक प्रयास कर रही है। इसके लिए सिलाई और कढ़ाई केंद्रों का संचालन हो रहा है, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं सिलाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। मेहंदी लगाने के प्रशिक्षण के साथ ही स्वदेशी झालर बनाना सिखाने जैसे कार्यक्रम चलते रहते हैं।

4. सामाजिक प्रकल्प: इस प्रकल्प के अंतर्गत स्वच्छता अभियान व प्राकृतिक आपदाओं के समय राहत हेतु आपदा प्रबंधन जैसे कार्यक्रम संचालित होते हैं।

सेवा भारती के ये प्रकल्प समाज के विभिन्न वर्गों के उत्थान और सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *