लवजिहादी को मिले सबक, वकील न लड़ें उसका केस

लवजिहादी को मिले सबक, वकील न लड़ें उसका केस

लवजिहादी को मिले सबक, वकील न लड़ें उसका केसलवजिहादी को मिले सबक, वकील न लड़ें उसका केस

लवजिहाद के मामले गैर मुस्लिमों के लिए हमेशा से चिंता का विषय रहे हैं। धोखे, कन्वर्जन और इस्लामिक आक्रामकता के आधार पर टिका लवजिहाद इसमें फंसी लड़कियों के लिए त्रास बनते हुए जानलेवा तक साबित हो रहा है। पिछले दिनों भरतपुर में घटी एक घटना से आहत हिंदू समाज के लोगों ने स्थानीय बार एसोसिएशन से आग्रह किया है कि कोई भी लवजिहादी की पैरवी न करे, उसे न्यायालय द्वारा कठोर दंड मिले। मांग को लेकर ज्ञापन देने के बाद लोगों ने कोर्ट के बाहर प्रदर्शन भी किया। इस दौरान बजरंग दल संयोजक शुभम सैंथरा ने कहा कि देश में लव जिहाद के मामले बढ़ रहे हैं, इसलिए संगठन आमजन के साथ खड़ा है और सभी वकीलों से आग्रह करता है कि इस प्रकार के मामलों में आरोपियों की किसी भी प्रकार से पैरवी न की जाए।

क्या है मामला
यह मामला एक मुस्लिम युवक द्वारा अपनी पहचान छिपाकर 23 वर्षीय हिंदू युवती को ब्लैकमेल करने का है। आरोपी ने सोशल मीडिया पर अपना नाम “लव” बताकर हिंदू युवती से एक वर्ष पहले दोस्ती की थी। इसके बाद वह सोशल मीडिया से युवती की तस्वीरें चुराकर उन्हें अश्लील रूप में एडिट कर युवती को ब्लैकमेल कर पैसों की मांग करने लगा।
पैसे लेने के बाद भी आरोपी मुस्लिम युवक नहीं माना और उसने पीड़िता से मिलने का दबाव बनाया। आरोपी ने पीड़िता को एक रेस्टोरेंट में बुलाकर नशा मिलाई हुई कोल्ड ड्रिंक पिलाई, जिससे वह बेहोश हो गई। आरोपी ने बेहोश पीड़िता के शरीर से कपड़े हटाकर उसकी अश्लील वीडियो बना ली। युवती को होश आया और उसने अपने को इस हालत में देखा, तो दोनों के बीच कहासुनी हुई, जो मारपीट में बदल गई। इस झगड़े के दौरान युवती के हाथ आरोपी का आधार कार्ड लग गया, जिसमें उसका असली नाम “रेयान” लिखा था। इससे पीड़िता और अधिक आहत हुई। उसने मामले की जानकारी परिजनों को दी। परिजनों ने 11 जुलाई को पीड़िता की अन्यत्र शादी कर दी।

इसके बाद भी आरोपी युवक ने पीड़िता का पीछा नहीं छोड़ा और उसे ब्लैकमेल करता रहा। आहत होकर पीड़िता ने 10 सितंबर को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसमें बताया कि आरोपी रेयान मुझे और मेरे ससुराल वालों को मानसिक रूप से परेशान कर रहा है। इससे मेरी गृहस्थी खराब हो रही है। परेशान होकर मुझे अपने पीहर वापस आना पड़ा है।

थानाधिकारी रूपाराम द्वारा बताया गया है कि दर्ज रिपोर्ट के आधार पर आरोपी मुस्लिम युवक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जा चुका है। उचित न्यायिक प्रक्रिया के बाद आरोपी रेयान को जेल भेजा चुका है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *