प्लास्टिक मुक्त कुम्भ : अब तक वितरित किए जा चुके हैं 70 हजार थैले 

प्लास्टिक मुक्त कुम्भ : अब तक वितरित किए जा चुके हैं 70 हजार थैले 

प्लास्टिक मुक्त कुम्भ : अब तक वितरित किए जा चुके हैं 70 हजार थैले प्लास्टिक मुक्त कुम्भ : अब तक वितरित किए जा चुके हैं 70 हजार थैले 

प्रयागराज महाकुम्भ के दौरान पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से पर्यावरण गतिविधि की ओर से विश्व के सबसे बड़े आयोजन महाकुम्भ को प्लास्टिक मुक्त बनाने का अभियान चलाया गया है। अभियान के अंतर्गत प्लास्टिक के थैले की जगह कपड़े का थैला और स्टील की थाली का वितरण किया जा रहा है। महाकुम्भ नगर ओल्ड जीटी रोड के सेक्टर 18 में अभियान का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्णगोपाल ने किया।

उन्होंने महाकुम्भ मेले में आए श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि हम सभी को मिलकर प्लास्टिक मुक्त समाज बनाना है। अपने घरों में कपड़े के थैले का उपयोग करने की आदत बनानी है। यह महाकुम्भ आध्यात्मिक होने के साथ-साथ समाज को नई दिशा देने वाला महा-आयोजन भी है। इसमें एक थाली, एक थैला का अभियान समाज को स्वच्छ पर्यावरण एवं सुरक्षित जीवन का संदेश देगा।

पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र पर्यावरण गतिविधि संयोजक अजय कुमार ने बताया कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को कपड़े का थैला वितरित किया जा रहा है। अब तक छह केंद्रों से लगभग 70 हजार थैले वितरित किये जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त देश भर से 20 लाख स्टील की थाली एवं गिलास का एकत्रीकरण हो रहा है, जो सभी स्थानों पर चल रहे भण्डारे एवं भोजनालयों में वितरित किया जा रहा है, ताकि प्लास्टिक अथवा थर्मोकोल की थाली के स्थान पर स्टील की थाली में भोजन कराएं।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *