सोशल मीडिया पर आरएसएस को बदनाम करने का आरोप, एक्स अकाउंट पर केस दर्ज

सोशल मीडिया पर आरएसएस को बदनाम करने का आरोप, एक्स अकाउंट पर केस दर्ज
साहिबाबाद, इंदिरापुरम। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े एक कार्यकर्ता की शिकायत पर डॉ. भारत कुमार (Deli_Ka_Munda) नामक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट के विरुद्ध इंदिरापुरम कोतवाली में प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोप है कि उक्त अकाउंट से संघ को बदनाम करने और भ्रामक जानकारी फैलाने का प्रयास किया गया था।
क्या है मामला?
आरएसएस के संघ शिक्षा वर्ग द्वितीय वर्ष प्रशिक्षित कार्यकर्ता आशीष राय ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि 28 फरवरी को दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे एक पोस्ट अपलोड की गई थी, जिसमें मुजफ्फरनगर में बीटेक छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के मुख्य आरोपी हिमांशु को आरएसएस से जुड़ा बताया गया था। शिकायतकर्ता का कहना है कि यह पूरी तरह से झूठी सूचना है और संघ की छवि धूमिल करने के उद्देश्य से फैलाई गई। शिकायत के बाद इंदिरापुरम पुलिस ने रविवार 2 मार्च की रात को मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी है। सहायक पुलिस आयुक्त अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि इस मामले की गहन जांच के लिए विशेषज्ञों की टीम गठित की गई है। शिकायतकर्ता आशीष राय का कहना है कि इस प्रकार की भ्रामक और अपमानजनक पोस्ट से आरएसएस और उसके कार्यकर्ताओं की भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने आरोपी के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है ताकि भविष्य में कोई संगठन की छवि खराब करने का प्रयास न कर सके।
हाल के वर्षों में सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचनाओं और संगठनों को बदनाम करने वाले पोस्ट को लेकर कई कानूनी कार्रवाईयां हुई हैं। यह मामला भी इसी दिशा में एक गंभीर उदाहरण है, जहां सोशल मीडिया के दुरुपयोग को लेकर कठोर कदम उठाने की आवश्यकता है।
इंदिरापुरम पुलिस द्वारा दर्ज यह मामला दर्शाता है कि सोशल मीडिया पर किसी संगठन या व्यक्ति के विरुद्ध गलत जानकारी फैलाना अब कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया में आ सकता है। पुलिस की जांच के परिणामों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।