बच्चियों ने शुद्ध उच्चारण में गीता का पाठ कर किया सभी को अभिभूत

बच्चियों ने शुद्ध उच्चारण में गीता का पाठ कर किया सभी को अभिभूत
जोधपुर, 9 मार्च। शनिवार को जोधपुर में मरुधर नारी सशक्तिकरण संगठन (मनसा) की ओर से गीता पाठ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पुराने शहर की वंचित वर्ग की बच्चियों ने भाग लिया। इस अवसर पर जब उन्होंने शुद्ध उच्चारण के साथ गीता का पाठ किया, तो वहॉं उपस्थित सभी जन अभिभूत हो गए। कार्यक्रम में मनसा की प्रदेश सचिव प्रीति गोयल और शिल्पा अग्रवाल ने बच्चियों के इस अद्भुत प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने कहा, आज के इस युग में, जहां बच्चियां सोशल मीडिया पर रील्स बना रही हैं और फैशन आइकन्स को फॉलो कर रही हैं, वहीं ये बच्चियां भारतीय संस्कृति का संवर्धन कर रही हैं। यह वास्तव में गर्व का क्षण है।
कार्यक्रम का उद्देश्य वंचित वर्ग के बच्चों को गीता के ज्ञान से जोड़ना और उन्हें संस्कृति के महत्व के बारे में जागरूक करना था।
इस अवसर पर, हिंदू पद्धति के अनुसार मंदिर प्रांगण में बच्चियों के मस्तक पर तिलक लगा कर और केसरिया दुपट्टा पहना कर उनका स्वागत और सम्मान किया गया।