राजस्थान में गोहत्या और गोवंश पर अत्याचार के बढ़ते मामले, गोरक्षकों का विरोध प्रदर्शन तेज

राजस्थान में गोहत्या और गोवंश पर अत्याचार के बढ़ते मामले, गोरक्षकों का विरोध प्रदर्शन तेज
राजस्थान में हाल ही में गोहत्या और गोवंश पर अत्याचार की घटनाओं में वृद्धि देखने को मिली है। जैसलमेर के रामदेवरा, नागौर के कुचामन और अलवर के रामगढ़ में हुई घटनाओं ने हिंदू संगठनों और गोरक्षकों में आक्रोश भर दिया है। इन घटनाओं के विरुद्ध जगह-जगह धरने प्रदर्शन हो रहे हैं और आरोपियों की जल्दी गिरफ्तारी की मांग की जा रही है।
रामदेवरा में गाय पर कुल्हाड़ी से हमला
रामदेवरा (जैसलमेर) क्षेत्र के दूधिया गांव में 13 मार्च को अज्ञात लोगों ने एक गाय पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके अतिरिक्त, एक अन्य गाय को बंधक बनाकर कुत्तों से उसके कान कटवा दिए गए। इस अमानवीय घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया।
रविवार को गोरक्षक हेमंत के नेतृत्व में ग्रामीणों ने चाचा चौक पर धरना दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। रामदेवरा थाना प्रभारी शंकरलाल को कलक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए उपखंड अधिकारी प्रभजोत सिंह और नायब तहसीलदार माधव दान चारण धरना स्थल पर पहुंचे और समझाइश का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे।
कुचामन में तेजाब से झुलसे गोवंश, गोरक्षकों का अनिश्चितकालीन धरना
नागौर जिले के कुचामन में 12 मार्च की रात डीडवाना रोड चुंगी नाका पर एक दर्जन से अधिक निराश्रित गोवंश तेजाब से झुलसे हुए मिले। गो सेवक रवि भार्गव के अनुसार, किसी अज्ञात व्यक्ति ने इन बेजुबानों पर तेजाब डालकर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया।
इस घटना से आक्रोशित गोरक्षकों ने 13 मार्च को पुलिस थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रविवार को गोरक्षकों ने पुलिस थाने के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। स्थानीय विधायक और राज्यमंत्री विजय सिंह चौधरी को ज्ञापन सौंपा गया और प्रशासन पर जल्द कार्रवाई का दबाव बनाया गया। कुचामन सीआई सतपाल सिंह ने बताया कि पुलिस कई सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।
अलवर में गोकशी का मामला, आठवां आरोपी गिरफ्तार
अलवर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के मिलकपुर गांव में हुई गोकशी के मामले में पुलिस ने एक और सफलता प्राप्त की। शनिवार को पुलिस ने आठवें आरोपी हनीफ उर्फ हप्पू (33) पुत्र इसाक उर्फ जेडी को गिरफ्तार कर लिया। हनीफ सुलेमान का बास, अलावड़ा का रहने वाला है। एएसआई भोलाराम मीणा के अनुसार, यह मामला 7 जनवरी 2025 को दर्ज किया गया था। इससे पहले पुलिस बिल्लू खान उर्फ ढिल्लू, फकरुद्दीन, फजरूद्दीन, निज्जर खान, सोहिल उर्फ सल्लू, मौसमदीन उर्फ उथ्था और इरफान उर्फ इफ्फा को गिरफ्तार कर चुकी है। हनीफ को पुलिस ने अलावड़ा में दबिश देकर पकड़ा। अभी भी कुछ आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।
इस घटना के बाद हिंदू संगठनों ने थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया था और मिलकपुर गांव में पथ संचलन भी निकाला गया था। मामला गरमा गया था, लेकिन पुलिस के आश्वासन के बाद स्थिति शांत हुई। पुलिस ने प्राथमिक कार्रवाई में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
गोरक्षकों की मांग और प्रशासन
इन तीनों घटनाओं ने राजस्थान में गोवंश पर हो रहे अत्याचारों को लेकर गंभीर प्रश्न खड़े किए हैं। हिंदू संगठनों और गोरक्षकों ने प्रशासन से मांग की है कि इन मामलों में कठोर कार्रवाई की जाए और दोषियों को जल्दी गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए।