धूमधाम से मनाया जाएगा नववर्ष, तैयारियां शुरू

धूमधाम से मनाया जाएगा नववर्ष, तैयारियां शुरू

धूमधाम से मनाया जाएगा नववर्ष, तैयारियां शुरूधूमधाम से मनाया जाएगा नववर्ष, तैयारियां शुरू

भीलवाड़ा, 20 मार्च। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नववर्ष चैत्र शुक्ल एकम 2082 को धूमधाम से मनाया जाएगा। इसकी तैयारियों हेतु नववर्ष महोत्सव समिति की एक बैठक संत श्री महामंडलेश्वर हंसाराम जी महाराज, श्री मद भगवादाचार्य पंडित श्री बृजेंद्र कुमार जी शास्त्री, महंत संतदास जी व मुरारी जी महाराज के सानिध्य में हरिशेवा धाम में संपन्न हुई। इस बैठक में नववर्ष सप्ताह को अधिक संगठित एवं प्रभावी बनाने के लिए विस्तृत योजनाएं बनाई गईं। बैठक में सभी जाति बिरादरी के प्रमुख गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे और सभी ने अपने सुझाव दिए।

महानगर संयोजक विशाल गुरुजी ने बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए भीलवाड़ा शहर को आठ भागों में विभाजित किया गया है, जिसके लिए संयोजक एवं सहसंयोजक नियुक्त किए गए हैं। इसी प्रकार नीचे स्तर तक भी मंदिर को केंद्रित करते हुए नववर्ष महोत्सव समितियों का गठन किया गया है। अपनी बस्ती अपना उत्सव की तर्ज पर सभी बस्तियों में कार्यक्रम किए जाएंगे।

नववर्ष सप्ताह का प्रारंभ इस बार नववर्ष के आगमन से पूर्व 23 मार्च 2025 को भगत सिंह के शहीद दिवस के उपलक्ष्य में सेवा कार्यों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश देकर किया जाएगा। स्वच्छता के लिए 11 स्थान को चयन किया गया है। इस दौरान शहर के विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान एवं अन्य सेवा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 23 मार्च से 30 मार्च तक नववर्ष सप्ताह मनाया जाएगा, जिसमें अनेक प्रकार की प्रतियोगिताएं एवं कार्यक्रम होंगे। जिसमें मुख्य कार्यक्रम साइकिल रैली, वाहन रैली, मैराथन दौड़, वॉलीबॉल, कबड्डी प्रतियोगिता एवं खेल गतिविधियां, महिलाओं द्वारा कलश यात्रा एवं प्रभात फेरी, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, मांडना-रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता होंगी।

सभी मंदिरों में सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालीसा, श्री राम स्तुति एवं 56 भोग कार्यक्रम, भारत माता की आरती की भी रचना की गई है। प्रत्येक घर से 30 मार्च को दीपदान के लिए भी आग्रह किया गया है। 

विशेष आयोजन: 30 मार्च को सांय 7 से 11 बजे तक शहर के प्रमुख बाजारों एवं चौराहों पर विभिन्न प्रकार की आकर्षक झांकियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी। ये झांकियां भारतीय संस्कृति एवं परंपराओं की सुंदर झलक प्रस्तुत करेंगी।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *