सपा सांसद रामजी लाल पर हो कड़ी कार्रवाई- विहिप

सपा सांसद रामजी लाल पर हो कड़ी कार्रवाई- विहिप
उदयपुर। विश्व हिन्दू परिषद उदयपुर महानगर ने सम्मानित संतों एवं सर्व समाज के तत्वाधान में सोमवार को उपराष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और सपा सांसद रामजी लाल पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
विहिप के अशोक प्रजापत ने कहा कि गत शनिवार (22 मार्च) को राज्यसभा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा अप्रतिम देशभक्त, शौर्यवान, पराक्रमी, भारतवर्ष की अखण्डता के लिए प्रतिबद्ध महान योद्धा, शक्तिशाली शासक, भारतीय जनमानस के श्रद्धा केन्द्र, हिन्दुआ सूर्य, महाराणा सांगा पर अभद्र टिप्पणी करते हुए उन्हें “गद्दार” कहा जाना न केवल हिन्दू समाज वरन् समस्त देशभक्त जनता को लांछित एवं अपमानित करने वाला कुकृत्य है।अपने विषैले वक्तव्यों से इतिहास में कलुष घोलना किसी गहरे षड्यंत्र का हिस्सा है। संसदीय मर्यादाओं के इस बेशर्म उल्लंघन का विश्व हिन्दू परिषद कड़ी भर्त्सना करती है। उन्होंने कहा, इस ज्ञापन के माध्यम से हमारा निवेदन है कि सांसद रामजी लाल सुमन के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें अविलम्ब सांसद पद से हटाया जाए और आपराधिक मुकदमा चलाकर दंडित किया जाए, ताकि भविष्य में कोई जनप्रतिनिधि इस प्रकार का व्यवहार न कर पाए।
इस दौरान संत समाज के प्रमुख महंत श्री इंद्र दास महाराज, विश्व हिन्दू परिषद चित्तौड़ प्रांत उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राव, समेत अनेक संत एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।