लव-जिहाद की रील : ए सिंपल मर्डर (वेब सीरीज समीक्षा)
डॉ. अरुण सिंह
वेब सीरीज : ए सिंपल मर्डर (A Simple Murder)
कलाकार : मोहम्मद जीशान अय्यूब और सुशांत सिंह
निर्देशक : सचिन पाठक
लेखक : प्रतीक पयोधी
स्ट्रीमिंग : सोनी लिव
भौतिक मत्वाकांक्षाओं की पूर्ति हेतु कोई व्यक्ति किसी भी सीमा को पार कर जाए, क्या भगवद्गीता यह सीख देती है? ए सिंपल मर्डर (A Simple Murder) वेब सीरीज का चरित्र “पंडित” मनीष को “पार्थ” कहकर संबोधित करता है और संकेत करता है कि उसका लक्ष्य एक हिन्दू युवती की हत्या करना है। मनीष यह हत्या अपनी लम्पट पत्नी की असीमित कामनाओं की पूर्ति के लिए करना स्वीकार करता है। वह जानता है कि वह योग्य पति तभी बन सकता है जब उसके पास अकूत धन हो। वैसे, हत्या उसके द्वारा किसी और ही महिला की हो जाती है, जो निर्देशक के मसाला कथानक का पहलू है।
यह सिनेमा “हिन्दू-मुस्लिम युवती-युवक प्रेम” के मुद्दे को जान बूझकर मुख्यधारा में लाने का प्रयास है। प्रदर्शित किया गया है कि पंडित स्वयं एक दुर्दांत, निर्दयी अपराधी है, फिर भी वह औपचारिकता निभाने हेतु देवी-देवताओं की पूजा करता हुआ दिखाई देता है। हिम्मत को भी जूतों सहित पूजा करता हुआ दिखाया गया है। यहाँ मंतव्य है कि हिन्दू ब्राह्मण पूजा-अर्चना केवल दिखावे हेतु करता है, कर्मों से वह जघन्य अपराधी ही है। उस्मान बहुत ही शिद्दत से नमाज अदा करता है। वह बड़े आत्मविश्वास से अपनी प्रेमिका प्रिया को मतांतरण हेतु उकसाता करता है। वह सच्ची प्रेमिका तभी बन सकेगी, जब वह मुस्लिम बन जाएगी। हिन्दू धर्म में तो उसका शोषण हो रहा है। प्रिया के हिन्दू पिता, जो नेता हैं, को कट्टर, आपराधिक बताया गया है।
प्रेम के नाम पर कोई मुस्लिम युवक यदि किसी हिन्दू युवती को भगा कर ले जाये और मतांतरण करवा दे, यह फ़िल्मकार के अनुसार उचित और प्रशंसनीय कृत्य है। और यदि युवती का पिता उसे वापस घर लाने का प्रयास करे तो यह जघन्य कार्य है। फिल्मकार यह दिखाने का प्रयास कर रहा है कि सारे अपराधों के पीछे पंडित है, क्योंकि वह हिन्दू ब्राह्मण है। उसे शोषक के रूप में खड़ा किया गया है। हिम्मत जो अच्छा-खासा पहलवान है, वह भी सुपारी किलर है। संतोष खूँखार हत्यारा है। यदि कोई निर्दोष और सच्चरित्र है, तो वह है उस्मान।
लव-जिहाद को प्रोत्साहित करने वाली यह वेब सीरीज निश्चय ही निर्देशक के घाघ उद्देश्य को प्रस्तुत करती है, जो भारतीय फ़िल्म जगत में दशकों से जारी है। मुख्य कलाकार मोहम्मद जीशान अयूब तो व्यक्तिगत जीवन में वाम मार्गी बुद्धिजीवी समूह का हिस्सा भी हैं।