लघु उद्योग भारती की कार्यकारिणी घोषित: विश्नोई अध्यक्ष

लघु उद्योग भारती की कार्यकारिणी घोषित: विश्नोई अध्यक्ष

लघु उद्योग भारती की कार्यकारिणी घोषित: विश्नोई अध्यक्ष

जोधपुर, 28 दिसम्बर। लघु उद्योग भारती के प्रदेशाध्यक्ष घनश्याम ओझा ने बैठक आयोजित कर महानगर इकाई की कार्यकारिणी घोषित की। अंचल महासचिव महावीर चोपड़ा ने बताया कि सुरेश कुमार विश्नोई अध्यक्ष, एचके गर्ग सचिव, गौतम जीरावला उपाध्यक्ष, पंकज भंडारी कोषाध्यक्ष, चंद्रेश लोढ़ा सहसचिव एवं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में मनीष झंवर, गगन डागा, मूलाराम चौधरी, निलेष भंसाली एवं जयेश भंसाली बनाए गए। ओझा ने कहा कि लघु उद्योगों के हितार्थ काम करने वाला यह सबसे बड़ा संगठन बन गया है। अध्यक्ष विश्नोई ने कहा कि अब जोधपुर के उद्योगों को विकास की नई दिशा मिलेगी।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जोधपुर प्रांत संघचालक ललित शर्मा ने अध्यक्षता करते हुए अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह अभियान में उद्यमियों से खुले हाथ से सहयोग करने का आह्वान किया।

बैठक में प्रकाशचंद्र, प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दीपक माथुर, अंचल सचिव मनीश माहेश्वरी, बासनी इकाई अध्यक्ष बाबूलाल शाह, मंडोर इकाई सचिव पूनमचंद तंवर, कार्यकारिणी सदस्य केएल माथुर, देवेंद्र डागा, सुरेश मूथा, राजेंद्र राठी आदि उद्यमी उपस्थित थे। अंचल उपाध्यक्ष हरीश लोहिया ने आभार जताया।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *