मरूस्थल में भारत और फ्रांसीसी सेना ने किया संयुक्त युद्धाभ्यास

पाथेय डेस्क

बीकानेर, 06 नवम्बर । एशिया के सबसे बड़े महाजन का फील्ड फायरिंग रेंज में इन दिनो शक्ति युद्धअभ्यास 2019 चल रहा हैं। जहां एक बार फिर भारत और फ्रांस की सेना आतंकवाद के खिलाफ युद्दाभ्यास कर रही हैं। थार का मरुस्थल सेना के जवानो के दमखम से थर्रा रहा हैं। राजस्थान के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में 31 अक्टूबर से 13 नवम्बर 2019 तक आयोजित की जा रही है। अंतर-संचालन को प्राप्त करने के उद्देश्य से दोनों सेनाओं के सैनिकों हेतु युद्ध की कठिनाईयों को ध्यान में रखते हुए युद्ध अनुकूलन और कौशल को बढ़ाने के लिए शिक्षण सश्त्रों का आयोजन किया गया है।
पारस्परिक विश्वास को बढ़ाने के लिए दोनों देशों की शास्त्रों और उपकरणों की प्रदर्शनी लगाकर उनके संचालन और निर्देशन की जानकारी दी गई, आधुनिक हेलीकॉप्टरों द्वारा ओपरेशन के प्रशिक्षण को भी शामिल किया गया तथा गुत्थम-गुत्थे की लड़ाई के कौशल को बढ़ाने हेतु गुप्त सैन्य गतिविधियों द्वारा विध्वंस की क्षमता और शीघ्रगामी, स्थितिजन्य प्रतिवर्ती निशानेबाजी का भी अभ्यास किया गया। इस अभ्यास का समापन विधिमान्य सत्यापन अभ्यास के साथ 10 से 12 नवंबर को होगा.

Print Friendly, PDF & Email
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *