अलवर में डॉक्यूमेंट्री फिल्म “Who am I : the plight of Pakistani Hindus” की स्क्रीनिंग का आयोजन

अलवर में डॉक्यूमेंट्री फिल्म "Who am I : the plight of Pakistani Hindus" की स्क्रीनिंग का आयोजन

अलवर में डॉक्यूमेंट्री फिल्म "Who am I : the plight of Pakistani Hindus" की स्क्रीनिंग का  आयोजन

अलवर में डॉक्यूमेंट्री फिल्म “Who am I : the plight of Pakistani Hindus” की स्क्रीनिंग का आयोजन

अलवर। रविवार (17 मार्च 2024) शाम 4:00 बजे अरावली मोशंस फाउंडेशन के तत्वाधान में भारत विकास परिषद, अलवर में डॉक्यूमेंट्री फिल्म “Who am I : the plight of Pakistani Hindus” की स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया। यह फिल्म पाकिस्तान में मुसलमानों के अत्याचारों से परेशान होकर भारत में बिना किसी पहचान के रह रहे हिन्दुओं के संघर्ष की कहानी है। फिल्म की अवधि 1 घंटे की है और निर्देशक प्रकाश झा हैं। स्क्रीनिंग कार्यक्रम में विभिन्न व्यवसायों एवं सेवाओं से जुड़े लगभग 30 लोग उपस्थित थे। फिल्म देखने के पश्चात सभी दर्शकों द्वारा फिल्म के सकारात्मक व नकारात्मक पहलुओं पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में जयपुर प्रांत फिल्म आयाम प्रमुख डॉ. अरुण सिंह भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रभात मिश्रा ने किया।

 

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *