AMU के छात्रों का फिलिस्तीन और हमास के समर्थन में पैदल मार्च

AMU के छात्रों का फिलिस्तीन और हमास के समर्थन में पैदल मार्च

AMU के छात्रों का फिलिस्तीन और हमास के समर्थन में पैदल मार्च AMU के छात्रों का फिलिस्तीन और हमास के समर्थन में पैदल मार्च 

अलीगढ़, 10 अक्टूबर। इजरायल पर हमास द्वारा आतंकी हमले के बाद इजरायल ने फिलिस्तीन पर जबरदस्त हमला किया है। हमास द्वारा हमले और इजरायली महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों पर आतंकियों द्वारा कहर बरपाने को सही बताने वाले अब इजरायल की प्रतिउत्तरीय कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं। अब उन्हें लग रहा है फिलिस्तीन के पक्ष में मानवाधिकार संगठनों व अन्य देशों को हस्तक्षेप करना चाहिए।

भारत में भी ऐसे लोगों व संगठनों की कमी नहीं। रविवार को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के छात्रों ने फिलिस्तीन और हमास के समर्थन में पैदल मार्च निकाला। इस मार्च में विश्वविद्यालय के लगभग 400 छात्र सम्मिलित हुए। यह प्रोटेस्ट मार्च डाक पॉइंट से बाबे सैयद गेट तक निकाला गया। एएमयू छात्रों का फिलिस्तीन के समर्थन में नारे लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। रैली में फ्री फिलिस्तीन, अल्लाह हू अकबर, ला इल्लाह इल अल्लाह जैसे नारे लगाए गए। रैली में छात्रों के हाथों में “वी स्टैंड विद फिलिस्तीन”, “AMU स्टैंड विद फिलिस्तीन” लिखे हुए पोस्टर थे।

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के प्रदर्शन करने वाले छात्रों का कहना है कि जिस प्रकार फिलिस्तीन पर अत्याचार हो रहा है, यह सही नहीं है। उन्होंने कहा कि जब यूक्रेन पर आक्रमण होता है तब विश्व यूक्रेन के समर्थन में आ जाता है, लेकिन अब, जब फिलिस्तीन संकट में है तो कोई भी फिलिस्तीन को समर्थन नहीं दे रहा है। छात्रों के अनुसार आज फिलिस्तीन संकट में है, इसलिए वे मांग कर रहे हैं कि जिस प्रकार से फिलिस्तीन के ऊपर लगातार आक्रमण किए जा रहे हैं, वे रुकने चाहिए और वहां के लोगों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाना चाहिए। छात्रों ने मांग की है कि तुरंत प्रभाव से फिलिस्तीन के ऊपर होने वाले इजरायल के प्रतिउत्तरीय आक्रमण को रोका जाना चाहिए।

वहीं बीजेपी सांसद सतीश गौतम ने कुलपति, रजिस्ट्रार और पुलिस से एएमयू के प्रदर्शनकारी छात्रों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय आतंकवादी गतिविधियों का अड्डा बन गया है। बीजेपी सांसद ने अलीगढ़ एसएसपी से छात्रों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की। उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय कैंपस में छात्रों की नारेबाजी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

इस संबंध में यूनिवर्सिटी प्रॉक्टर प्रो. मो. वसीम अली ने बताया कि मार्च निकालने की कोई परमिशन नहीं ली गई। अलीगढ़ पुलिस ने यूनिवर्सिटी के 4 छात्रों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है, साथ ही उन जिलों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं जो साम्प्रदायिक दृष्टि से संवेदनशील हैं।

वहीं दूसरी ओर शहर के थाना गांधी पार्क क्षेत्र के दुबे पड़ाव तिराहे पर रविवार को ही बजरंग बल के कार्यकर्ताओं ने हमास का पुतला जलाया। उन्होंने कहा कि इजरायल पर आतंकवादी संगठन हमास द्वारा 5 हजार रॉकेट दागे गए। यह केवल इजरायल की घटना नहीं है, विश्व में आज जहां भी इस्लाम को मानने वाले लोग हैं, वहां जिहाद करते हैं। इन लोगों ने महिला इजरायली सैनिकों को निर्वस्त्र कर बर्बरता की सभी सीमाएं पार कर दीं। यह निंदनीय है।

बजरंग बल के कार्यकर्ताओं ने हमास का पुतला जलाया

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *