अश्लीलता को न, ऐसा कंटेंट दिखाने वाले 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म बैन
अश्लीलता को न, ऐसा कंटेंट दिखाने वाले 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म बैन
भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सराहनीय निर्णय लेते हुए ओटीटी (ओवर द टॉप) प्लेटफॉर्मों पर अश्लील सामग्री के विरुद्ध कार्रवाई की है तथा 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म जो अश्लीलता परोसने का कार्य कर रहे थे, को ब्लॉक कर दिया है।
(ओटीटी प्लेटफॉर्म एक ऐसा प्लेटफॉर्म होता है, जो कुछ और प्लेटफॉर्म्स की सहायता से आपके फोन पर ही विभिन्न प्रकार की फिल्में, सीरीज और शो उपलब्ध कराता है)
ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के साथ ही मंत्रालय द्वारा 19 वेबसाइटों, 10 ऐप्स (7 गूगल प्लेस्टोर, 3 एप्पल ऐप स्टोर) और इन प्लेटफॉर्मों से जुड़े 57 सोशल मीडिया अकाउंट्स पर रोक लगा दी है। इनमें फेसबुक पर 12, इन्स्टाग्राम पर 17, ट्विटर पर 16 और यूट्यूब पर 12 पेज और चैनल थे। अब देशभर में ये प्रतिबंधित प्लेटफॉर्म कहीं भी देखे नहीं जा सकेंगे।
प्रतिबंधित किए गए प्लेटफॉर्म
मंत्रालय द्वारा प्रतिबंधित ओटीटी प्लेटफॉर्मों की सूची में ड्रीम्स फिल्म्स, वूवी, येस्मा, अनकट अड्डा, Tri Flicks, X Prime, Neon X VIP, MoodX, Besharams, Hunters, Rabbit, Xtramood, Nuefliks, Mojflix, Hot Shots VIP, Fugi, Chikooflix, Prime Play और अन्य सम्मिलित हैं।
ये सभी प्लेटफॉर्म आईटी अधिनियम की धारा 67 और 67ए, आईपीसी की धारा 292 और महिलाओं के आपत्तिजनक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1986 की धारा 4 का उल्लंघन कर रहे थे।