राजस्थान की बेटी ने बनाया इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड

आदित्य हृदय स्त्रोत का श्लोक पाठ 2 मिनट 18 सेकेंड में किया पूरा

भीलवाड़ा। ये मां- पिता और परिवार के ही संस्कार है, जब महज सात साल की कृषा ने 2 मिनट 18 सैकंड में आदित्य हृदय स्त्रोत श्लोक पाठ पूरा कर ‘इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड’ बनाकर मिसाल कायम की है। राजस्थान के भीलवाड़ा की ये बेटी अभी कक्षा दो में पढ़ाई कर रही है। इससे पूर्व कृषा शिव तांडव स्त्रोत, महिषासुर मर्दिनी, हरि स्त्रोतम और रामकथा के म्यूजिकल एलबम भी बना चुकी हैं। इतनी कम उम्र में रिकॉर्ड बनाकर कृषा ने उन तमाम बच्चों के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत किया है जो आभासी दुनिया के मोबाइल वर्ल्ड व गैजेट्स की दुनिया में खोए हुए हैं।

बनाया म्यूजिक एलबम—
मां कृति वैष्णव ने बताया कि कुछ समय पहले ही कृषा ने शिव तांडव स्त्रोत का एलबम तैयार किया था। इसके साथ ही साढ़े पांच वर्ष की उम्र में ही नवरात्र के अवसर पर कृषा ने महिषा सुरमर्दिनी स्तोत्र को भी कंठस्थ कर उसका म्यूजिक एलबम तैयार किया था। जिसमें सिंफनी म्यूजिक स्टूडियो के म्यूजिक प्रोड्यूसर निक सिंह ने संगीत दिया है व मिक्सिंग अमरीश पंवार ने किया है। वीडियो शूट डार्क मीडिया के संचालक तुषार बुलिया ने किया।
संगीत के साथ पढ़ाई में भी अव्वल—
पिता डॉ.जयराम वैष्णव ने बताया कि कृषा की रुचि शुरू से ही संगीत और अन्य कलाओं में भी अधिक है। वो वर्तमान में भीलवाड़ा के नवीन राव से संगीत की शिक्षा ले रही है। वाद्य यंत्रों पर भी उसकी अच्छी खासी रूचि है साथ ही कृषा पढ़ाई में भी अव्वल है। उल्लेखनीय है कि कृषा की माता एक ग्रहणी है और पिता डॉ. जयराज वैष्णव भीलवाड़ा अस्पताल में ईएनटी के विभागाध्यक्ष है।

Print Friendly, PDF & Email
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *