एनआईए को ISIS मॉड्यूल मामले में बड़ी सफलता, डॉ. अदनान अली गिरफ्तार

एनआईए को ISIS मॉड्यूल मामले में बड़ी सफलता, डॉ. अदनान अली गिरफ्तार

एनआईए को ISIS मॉड्यूल मामले में बड़ी सफलता, डॉ. अदनान अली गिरफ्तारएनआईए को ISIS मॉड्यूल मामले में बड़ी सफलता, डॉ. अदनान अली गिरफ्तार

महाराष्ट्र में पिछले दिनों ISIS मॉड्यूल के भंडाफोड़ के बाद एनआईए ने चार संदिग्धोंमुंबई के ताबिश नासिर सिद्दीकी, पुणे के जुबैर नूर मोहम्मद शेख उर्फ अबू नुसैबा, ठाणे के शरजील शेख और जुल्फिकार अली बड़ौदावाला को गिरफ्तार किया था। आगे पड़ताल करते करते एनआईए एक ऐसे व्यक्ति तक पहुंची, जो पुणे का जाना माना डॉक्टर है। इसे एनेस्थीसिया के इलाज में 16 वर्षों का अनुभव है और इंग्लिश, हिन्दी, मराठी जर्मन भाषाओं का अच्छा ज्ञान रखता है। इस व्यक्ति का नाम अदनान अली है। अदनान अली ने साल 2001 में पुणे के बीजे गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज से MBBS किया था। इसके बाद वर्ष 2006 में उसने उसी कॉलेज से MD एनेस्थीसिया किया। 43 वर्षीय डॉ. अदनान अली के पुणे स्थित घर से एनआईए को इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, आतंकी संगठन ISIS से जुड़े कई दस्तावेज और अन्य आपत्तिजनक सामग्री आदि मिले हैं।

अब तक की जाँच में सामने आया है कि डॉ. अदनान अली भारत के विरुद्ध युद्ध छेड़ने के उद्देश्य से आतंकवादी संगठन ISIS में युवाओं की भर्ती के प्रयास कर रहा था। NIA ने अदनान की गतिविधियों को प्रथम दृष्टया देश की एकता, अखंडता, सुरक्षा और संप्रभुता के विरुद्ध माना है। 

डॉ. अदनान को गुरुवार (27 जुलाई 2023) को गिरफ्तार किया गया है। 27 जुलाई को ही एक प्रेसनोट जारी करते हुए NIA ने इस गिरफ्तारी की जानकारी दी। राष्ट्रीय जाँच एजेंसी ने इसे बड़ी सफलता बताया है। एनआईए अब इन सभी से पूछताछ के आधार पर इनके पूरे नेटवर्क को खँगालेगी। मामले में अब तक कुल पॉंच गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।

एनआईए को ISIS मॉड्यूल मामले में बड़ी सफलता, डॉ. अदनान अली गिरफ्तार

Print Friendly, PDF & Email
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *