खेलों में डोपिंग विषय पर क्रीड़ा भारती की गोष्ठी आयोजित

खेलों में डोपिंग विषय पर क्रीड़ा भारती की गोष्ठी आयोजित

खेलों में डोपिंग विषय पर क्रीड़ा भारती की गोष्ठी आयोजितखेलों में डोपिंग विषय पर क्रीड़ा भारती की गोष्ठी आयोजित

जयपुर। खेलों के माध्यम से चरित्र एवं चरित्र के माध्यम से राष्ट्र निर्माण के लक्ष्य के साथ समाज में खेल क्षेत्र में कार्य कर रहे सामाजिक संगठन क्रीड़ा भारती की राजस्थान इकाई ने महर्षि नारद सभागार, पाथेय भवन, जयपुर में “खेलों में डोपिंग : समस्या में समाधान” विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया।

कार्यक्रम में क्रीड़ा भारती के अखिल भारतीय सहमंत्री रामानंद चौधरी, स्वर्णिम गुजरात खेल विश्वविद्यालय, गांधीनगर के कुलपति प्रो. अर्जुन सिंह राणा, रॉयल ऑर्थोपेडिक एंड स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर के डॉ. आशीष मित्तल, डॉ. रविंद्र सिंह राजपुरोहित, क्रीड़ा भारती के क्षेत्रीय संयोजक मेघ सिंह चौहान, क्रीड़ा भारती के प्रांत अध्यक्ष डॉ. जीएल शर्मा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बाबूलाल आदि प्रमुख वक्ताओं ने खेलों में डोपिंग विषय पर अपने विचार रखे।

क्रीड़ा भारती के क्षेत्रीय संयोजक मेघ सिंह चौहान ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए कहा कि जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं तक डोपिंग ने अपने पांव पसार लिए हैं। NADA  ‌व WADA जैसी एजेंसियां लगातार काम कर रही हैं फिर भी चूक हो रही है, यह चूक न हो तथा वास्तविक योग्यता ही जीत का आधार बने, इसी को लेकर इस विषय पर यह गोष्ठी रखी गई है।

 

नि:शुल्क अध्ययन की घोषणा

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. अर्जुन सिंह राणा ने घोषणा करते हुए कहा कि क्रीड़ा भारती संगठन की ओर से स्वर्णिम गुजरात खेल विश्वविद्यालय में अध्ययन करने के लिए आने वाले विद्यार्थियों से फीस नहीं ली जाएगी।

साथ ही डोपिंग रोके जाने हेतु उन्होंने जमीनी स्तर पर उच्च स्तरीय प्रयास करने पर बल दिया।

 

खेल व दवाओं का समन्वय समाप्त हो

क्रीड़ा भारती के प्रांत अध्यक्ष ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. जीएल शर्मा ने कहा कि खेल व प्रतिबंधित दवाईयों के बीच समन्वय समाप्त होना चाहिए।

 

जीतना ही सब कुछ नहीं बल्कि प्रतिभागिता ही जीत है

डॉ. आशीष मित्तल ने डोपिंग के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए जीत के दबाव को डोपिंग का मूल कारण बताया। उन्होंने कहा कि यदि हम “जीत ही सब कुछ है” के स्थान पर “प्रतिभागिता भी जीत है”- ऐसा मानें तो इस समस्या का समाधान हो सकता है।

 

भारतीय आहार से दूर होगी डोपिंग की समस्या

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक बाबूलाल ने भारतीय आहार को डोपिंग की समस्या से मुक्ति पाने में सहायक बताया।

रविंद्र सिंह राजपुरोहित ने डोपिंग के तकनीकी पक्ष पर अपने विचार रखे।

कार्यक्रम के अंतिम सत्र में अतिथियों ने उपस्थित कार्यकर्ताओं, खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों के डोपिंग संबंधी प्रश्नों एवं समस्याओं का समाधान प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय स्क्वाश खिलाड़ी सुरभि मिश्रा, पैरा ओलंपिक पदक विजेता जैवलिन थ्रोअर देवेंद्र झाझड़िया, कैरम खिलाड़ी फजल अहमद, अभिनव, राजस्थान ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष राम अवतार जाखड़, हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष तेजराज सिंह, योगा फेडरेशन ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष कुलभूषण सहित राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के अनेक खिलाड़ी, पूर्व खिलाड़ी, कोच आदि उपस्थित थे।

Print Friendly, PDF & Email
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *