गांव में घुसकर खंडित की शिव परिवार की मूर्तियां, घरों में घुसकर ग्रामीणों ने बचाई जान

डीग जिले की विधानसभा क्षेत्र में सात स्थानों पर फायरिंग व पथराव

डीग, भरतपुर। डीग जिले के नगर विधानसभा क्षेत्र में सात स्थानों पर फायरिंग व पथराव के बीच महरायपुर गांव के हनुमान मंदिर में स्थापित शिव परिवार की मूर्तियों को खंडित किए जाने की घटना के बाद गांव वालों में बेहद गुस्सा है। ग्रामाणों के अनुसार बीते रविवार सुबह मुस्लिम समुदाय के चार गांवों के ग्रामीणों ने जमकर पथराव किया। इससे घबराए ग्रामीणों ने घरों में घुसकर जान बचाई। इस दौरान ग्रामीणों की ओर से फायरिंग किए जाने की भी सूचना सामने आई है। इस संबंध में जब पुलिस को सूचना पहुंची तब प्रशासन व पुलिस की मुश्तैदी के बाद हालातों का जायजा लिया गया। गांव वालों का ये भी आरोप रहा कि पुलिस ने आने में देरी की। ​इससे मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ग्रामीणों के घरों के दरवाजों पर भी जमकर पथराव किया। इस बीच कुछ कुछ लोगों को हल्की चोट भी आई हैं। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।

ग्रामीणों का फूटा गुस्सा
इस पथराव में गांव के हनुमान मंदिर में स्थापित शिव परिवार की मूर्तियों को खंडित हो जाने से गांव वालों में बेहद गुस्सा है। ग्रामीणों का कहना है कि, मंदिर में पूजा अर्चना के साथ ही उनकी दिनचर्या शुरू होती हैं। ऐसे में मूर्तियों के टूट जाने से उनकी भावनाएं आहत हुई है। ये मंदिर काफी पुराना बताया जा रहा है। जिसमें भगवान शिव माता पार्वती, कार्तिक और गणेश के साथ विराजमान है।

यहां भी हुई फायरिंग व पथराव
इससे पहले डीग जिले के मेवात में भी चार मतदान केंद्रों पर पथराव एवं फायरिंग की घटना सामने आई। इससे केंद्रों पर कुछ देर के लिए मतदान प्रभावित हुआ। थोड़ी ही देर बाद मौके पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने पहुंचकर मतदान शुरू करवाया।
एक जानकारी के अनुसार पहाड़ी के गांव सांवलेर में पहाड़ी प्रधान साजिद खान ने मतदान केंद्र में घुसने को लेकर जवान के साथ अभद्रता कर दी। उनके नहीं मानने पर एरिया मजिस्ट्रेट की सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा तो प्रधान उनसे भी उलझ पड़े। उनके कुछ समर्थकों ने पथराव भी कर दिया। बीच-बचाव में एक जवान ने हवाई फायर कर दिया। ये देख साजिद खान वहां से निकल गया। पुलिस ने प्रधान की गाडी जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया।

पथराव यहां भी 
इधर, नगर के गांव द्वारकापुर सुकेती में लतीफ के नाम के युवक ने मतदान केंद्र में घुसकर हंगामा कर दिया। इससे दो पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई। कुछ सेकंड तक पथराव हुआ। मशीन के भी क्षतिग्रस्त होने की बात सामने आई है। वहीं सीकरी के शहीद पवन कुमार दहिया स्कूल में बने बूथ पर विधायक समर्थकों द्वारा भी पथराव किए जाने की घटना सामने आई। इससे कुछ समय मतदान प्रभावित हुआ। मतदान के अंतिम क्षणों में सीकरी के इंग्लिश मीडियम स्कूल में बने मतदान केंद्र पर एक पक्ष ने पथराव कर दिया। भाजपा प्रत्याशी जवाहर सिंह बेदम की गाड़ी पर भी पथराव कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया गया।

Print Friendly, PDF & Email
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *